मुंबई : कोरोना वायरस के नये म्यूटेंट स्ट्रेन के कहर के बीच विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार फिर गुलजार रहा. प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तकरीबन दो फीसदी की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई और दोनों सूचकांकों ने नई बुलंदियों को छुआ.
मिड-कैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मुख्य सूचकांकों से ज्यादा तेजी दर्ज की गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सप्ताह के मुकाबले 895.44 अंकों यानी 1.91 फीसदी की तेजी के साथ 47,868.98 पर बंद हुआ जबकि सप्ताह के आखिरी सत्र में सेंसेक्स 47,980.36 तक चढ़ा जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले 269.25 अंकों यानी 1.96 फीसदी की तेजी के साथ 14,018.50 पर बंद हुआ जबकि सप्ताह के आखिरी सत्र में निफ्टी 14,049.85 तक उछला जोकि अब तक रिकॉर्ड उंचा स्तर है.
बीएसई मिड-कैप सूचकांक बीते सप्ताह से 487.78 अंकों यानी 2.76 फीसदी की तेजी के साथ 18,164.48 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक बीते सप्ताह से 585.50 अंकों यानी 3.31 फीसदी की बढ़त के साथ 18,261.03 पर ठहरा.
विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत सोमवार को जोरदार तेजी के साथ हुई और प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने नई बुलंदियों को छुआ.
सेंसेक्स बीते सत्र से 380.21 अंकों यानी 0.81 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 47,353.75 पर बंद हुआ और निफ्टी 123.95 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 13,873.20 पर ठहरा.
ये भी पढ़ें : टावर मामला : एयरटेल ने दूरसंचार विभाग को पत्र लिखकर जियो के आरोपों को बताया आधारहीन
तेजी का यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा जब सेंसेक्स बीते सत्र से 259.33 अंकों यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 47,613.08 पर बंद हुआ और निफ्टी बीते सत्र से 59.40 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 13,932.60 पर बंद हुआ.
अगले दिन बुधवार को भी सेंसेक्स बीते सत्र से 133.14 अंकों यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 47,746.22 पर बंद हुआ और निफ्टी भी पिछले सत्र से 49.35 अंकों यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 13,981.95 पर बंद हुआ.
साल 2020 के आखिरी सत्र में गुरुवार को घरेलू शेयर हालांकि बाजार सपाट बंद हुआ लेकिन सेंसेक्स बीते सत्र से महज 5.11 अंक ऊपर 47,751.33 पर ठहरा जबकि निफ्टी महज 0.20 अंक फिसलकर 13,981.75 पर बंद हुआ. हालांकि साल के आखिरी सत्र में निफ्टी पहली बार 14,000 के पार चला गया.
नये साल के पहले दिन और सप्ताह के आखिरी सत्र में शेयर बाजार की तेजी जारी रही और सेंसेक्स शुक्रवार को बीते सत्र से 117.65 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 47,868.98 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 36.75 अंकों यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 14,018.50 पर ठहरा.