वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को चीन और अमेरिका के बीच व्यापार मोर्चे पर चल रही बातचीत को लेकर सकारात्मक संकेत दिए.
ट्रंप ने कहा कि चीन के अधिकारी इस हफ्ते व्यापार सौदा करने के इरादे से अमेरिका आ रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्वीट में बताया, "चीन ने हमें सूचित किया है कि वह (चीन के उप-प्रधानमंत्री) अब अमेरिका के साथ समझौते करने के लिए आ रहे हैं."
ये भी पढ़ें- पिछले वित्त वर्ष में बुक हुआ फ्लैट कैंसल होने पर बिल्डर को लौटाना होगा जीएसटी
बातचीत के लिए उप-प्रधानमंत्री लियू हे चीन की ओर से शीर्ष व्यापार वार्ताकार हैं. ट्रंप ने कहा, "हम इस पर विचार करेंगे लेकिन मैं अमेरिकी खजाने को सालाना 100 अरब डॉलर देने वाले शुल्क से खुश हूं. यह अमेरिका के लिए अच्छा है पर चीन के लिए नहीं."
उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते की शुरुआत में व्हाइट हाउस ने चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर अमेरिकी शुल्क को बढ़ाकर दोगुना से ज्यादा करने की घोषणा की थी. ट्रंप का ट्वीट इस ओर इशारा करता है कि वह चीन के साथ समझौते और समझौता नहीं होने की स्थिति में लगने वाले शुल्क दोनों को लेकर सहज हैं.
चीन के व्यापार वार्ताकार 'समझौता' करने के इरादे से आ रहे अमेरिका: ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि चीन के अधिकारी इस हफ्ते व्यापार सौदा करने के इरादे से अमेरिका आ रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्वीट में बताया, "चीन ने हमें सूचित किया है कि वह (चीन के उप-प्रधानमंत्री) अब अमेरिका के साथ समझौते करने के लिए आ रहे हैं."
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को चीन और अमेरिका के बीच व्यापार मोर्चे पर चल रही बातचीत को लेकर सकारात्मक संकेत दिए.
ट्रंप ने कहा कि चीन के अधिकारी इस हफ्ते व्यापार सौदा करने के इरादे से अमेरिका आ रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्वीट में बताया, "चीन ने हमें सूचित किया है कि वह (चीन के उप-प्रधानमंत्री) अब अमेरिका के साथ समझौते करने के लिए आ रहे हैं."
ये भी पढ़ें- पिछले वित्त वर्ष में बुक हुआ फ्लैट कैंसल होने पर बिल्डर को लौटाना होगा जीएसटी
बातचीत के लिए उप-प्रधानमंत्री लियू हे चीन की ओर से शीर्ष व्यापार वार्ताकार हैं. ट्रंप ने कहा, "हम इस पर विचार करेंगे लेकिन मैं अमेरिकी खजाने को सालाना 100 अरब डॉलर देने वाले शुल्क से खुश हूं. यह अमेरिका के लिए अच्छा है पर चीन के लिए नहीं."
उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते की शुरुआत में व्हाइट हाउस ने चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर अमेरिकी शुल्क को बढ़ाकर दोगुना से ज्यादा करने की घोषणा की थी. ट्रंप का ट्वीट इस ओर इशारा करता है कि वह चीन के साथ समझौते और समझौता नहीं होने की स्थिति में लगने वाले शुल्क दोनों को लेकर सहज हैं.
चीन के व्यापार वार्ताकार 'समझौता' करने के इरादे से आ रहे अमेरिका: ट्रंप
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को चीन और अमेरिका के बीच व्यापार मोर्चे पर चल रही बातचीत को लेकर सकारात्मक संकेत दिए.
ट्रंप ने कहा कि चीन के अधिकारी इस हफ्ते व्यापार सौदा करने के इरादे से अमेरिका आ रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्वीट में बताया, "चीन ने हमें सूचित किया है कि वह (चीन के उप-प्रधानमंत्री) अब अमेरिका के साथ समझौते करने के लिए आ रहे हैं."
ये भी पढ़ें-
बातचीत के लिए उप-प्रधानमंत्री लियू हे चीन की ओर से शीर्ष व्यापार वार्ताकार हैं. ट्रंप ने कहा, "हम इस पर विचार करेंगे लेकिन मैं अमेरिकी खजाने को सालाना 100 अरब डॉलर देने वाले शुल्क से खुश हूं. यह अमेरिका के लिए अच्छा है पर चीन के लिए नहीं."
उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते की शुरुआत में व्हाइट हाउस ने चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर अमेरिकी शुल्क को बढ़ाकर दोगुना से ज्यादा करने की घोषणा की थी. ट्रंप का ट्वीट इस ओर इशारा करता है कि वह चीन के साथ समझौते और समझौता नहीं होने की स्थिति में लगने वाले शुल्क दोनों को लेकर सहज हैं.
Conclusion: