नई दिल्ली: सूक्ष्म वित्त उद्योग का कुल ऋण पोर्टफोलियो 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत तक इससे पिछली तिमाही की तुलना में छह प्रतिशत बढ़कर 65,090 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
वार्षिक आधार पर इसमें 37 प्रतिशत का इजाफा हुआ. सा-धन की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. यह रिपोर्ट 124 सूक्ष्म वित्त संस्थानों की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर आधारित है.
ये भी पढ़ें-ईपीएफओ बोर्ड ने 2018-19 के लिए 8.65 फीसदी ब्याज दर की सिफारिश की
सभी ऋणदाताओं का सूक्ष्म ऋण पोर्टफोलिया 31 दिसंबर, 2018 को 1,57,497 पर पहुंच गया. इसमें एनबीएफसी-एमएफआई का पोर्टफोलियो 60,117 करोड़ रुपये यानी 38.17 प्रतिशत था. बैंकों का सूक्ष्म ऋण पोर्टफोलियो 52,556 करोड़ रुपये और बाजार हिस्सेदारी 33.37 प्रतिशत थी.
(भाषा)