नई दिल्ली: जीएसटी नेटवर्क ने शनिवार से स्वत: प्रारूपित इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) स्टेटमेंट जीएसटीआर-2बी देने की शुरुआत की, जिससे करदाताओं को आईटीसी देयता निर्धारित करने में मदद मिलेगी. जीएसटी नेटवर्क वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी पक्ष को संभालता है.
जीएसटीएन ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक पंजीकृत व्यक्ति द्वारा आपूर्तिकर्ताओं द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर प्रत्येक महीने जीएसटीआर-2बी को जीएसटी पोर्टल पर तैयार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-मेगा डील: मुकेश अंबानी ने खरीदा फ्यूचर समूह, 24 हजार करोड़ रुपये में हुआ सौदा
बयान के मुताबिक, "उम्मीद है कि जीएसटीआर-2बी से रिटर्न तैयार करने में कम समय लगेगा, गलतियां कम होंगी और पूरी प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद मिलेगी."
(पीटीआई-भाषा)