ETV Bharat / business

जीएसटी संग्रह अप्रैल महीने में 1.13 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर

अप्रैल, 2019 में जीएसटी राजस्व 1,13,865 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी संग्रह 21,163 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 28,801 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 54,733 करोड़ रुपये और उपकर संग्रह 9,168 करोड़ रुपये रहा.

जीएसटी संग्रह अप्रैल महीने में 1.13 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर
author img

By

Published : May 1, 2019, 4:41 PM IST

नई दिल्ली: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल महीने में 1.13 लाख करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया. इससे पिछले महीने जीएसटी संग्रह 1.06 लाख करोड़ रुपये रहा था.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अप्रैल, 2019 में जीएसटी राजस्व 1,13,865 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी संग्रह 21,163 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 28,801 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 54,733 करोड़ रुपये और उपकर संग्रह 9,168 करोड़ रुपये रहा.

ये भी पढ़ें- 'पूरे विश्व के लिये उत्पाद तैयार करने लगे हैं भारत के स्टार्टअप'

बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि 30 अप्रैल तक मार्च महीने के लिए कुल 72.13 लाख संक्षिप्त बिक्री रिटर्न जीएसटीआर-बी दायर किए गए.

देश में माल एवं सेवाकर व्यवस्था लागू होने के बाद पिछले महीने मार्च में जीएसटी संग्रह सबसे ऊंचा रहा था. अप्रैल, 2018 की तुलना में अप्रैल, 2019 में जीएसटी संग्रह 10.05 प्रतिशत बढ़ा है. पिछले साल अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1,03,459 करोड़ रुपये रहा था.

सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी से 20,370 करोड़ रुपये का सीजीएसटी और 15,975 करोड़ रुपये का एसजीएसटी का निपटान किया.

इसके अलावा केंद्र के पास अस्थायी आधार पर बचे 12,000 करोड़ रुपये के आईजीएसटी का 50:50 अनुपात में केंद्र और राज्यों के बीच निपटान किया गया. नियमित और अस्थायी आधार पर किए गए निपटान के बाद अप्रैल, 2019 में

केंद्र और राज्य सरकारों को 47,533 करोड़ रुपये का सीजीएसटी राजस्व मिला, जबकि एसजीएसटी राजस्व 50,776 करोड़ रुपये रहा.

वित्त वर्ष 2019-20 में सरकार ने सीजीएसटी से 6.10 लाख करोड़ रुपये और मुआवजा उपकर से 1.01 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया है. आईजीएसटी का शेष 50,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

वित्त वर्ष 2018-19 में सीजीएसटी संग्रह 4.25 लाख करोड़ रुपये और मुआवजा उपकर 97,000 करोड़ रुपये रहा.

पिछले महीने माल एवं सेवा कर संग्रह 2018-19 के औसत मासिक जीएसटी राजस्व 98,114 करोड़ रुपये के मुकाबले 16.05 प्रतिशत ऊंचा रहा.

नई दिल्ली: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल महीने में 1.13 लाख करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया. इससे पिछले महीने जीएसटी संग्रह 1.06 लाख करोड़ रुपये रहा था.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अप्रैल, 2019 में जीएसटी राजस्व 1,13,865 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी संग्रह 21,163 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 28,801 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 54,733 करोड़ रुपये और उपकर संग्रह 9,168 करोड़ रुपये रहा.

ये भी पढ़ें- 'पूरे विश्व के लिये उत्पाद तैयार करने लगे हैं भारत के स्टार्टअप'

बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि 30 अप्रैल तक मार्च महीने के लिए कुल 72.13 लाख संक्षिप्त बिक्री रिटर्न जीएसटीआर-बी दायर किए गए.

देश में माल एवं सेवाकर व्यवस्था लागू होने के बाद पिछले महीने मार्च में जीएसटी संग्रह सबसे ऊंचा रहा था. अप्रैल, 2018 की तुलना में अप्रैल, 2019 में जीएसटी संग्रह 10.05 प्रतिशत बढ़ा है. पिछले साल अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1,03,459 करोड़ रुपये रहा था.

सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी से 20,370 करोड़ रुपये का सीजीएसटी और 15,975 करोड़ रुपये का एसजीएसटी का निपटान किया.

इसके अलावा केंद्र के पास अस्थायी आधार पर बचे 12,000 करोड़ रुपये के आईजीएसटी का 50:50 अनुपात में केंद्र और राज्यों के बीच निपटान किया गया. नियमित और अस्थायी आधार पर किए गए निपटान के बाद अप्रैल, 2019 में

केंद्र और राज्य सरकारों को 47,533 करोड़ रुपये का सीजीएसटी राजस्व मिला, जबकि एसजीएसटी राजस्व 50,776 करोड़ रुपये रहा.

वित्त वर्ष 2019-20 में सरकार ने सीजीएसटी से 6.10 लाख करोड़ रुपये और मुआवजा उपकर से 1.01 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया है. आईजीएसटी का शेष 50,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

वित्त वर्ष 2018-19 में सीजीएसटी संग्रह 4.25 लाख करोड़ रुपये और मुआवजा उपकर 97,000 करोड़ रुपये रहा.

पिछले महीने माल एवं सेवा कर संग्रह 2018-19 के औसत मासिक जीएसटी राजस्व 98,114 करोड़ रुपये के मुकाबले 16.05 प्रतिशत ऊंचा रहा.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.