ETV Bharat / business

राजकोषीय घाटा जनवरी अंत में बजट अनुमान के 128.5% पर पहुंचा

राजकोषीय घाटा सरकार के कुल व्यय और प्राप्ति के बीच अंतर को दर्शाता है. वास्तविक रूप से यह घाटा 9,85,472 करोड़ रुपये रहा.

business news, fiscal deficit, budget estimates, cga, कारोबार न्यूज, राजकोषीय घाटा, लेखा महानियंत्रक
राजकोषीय घाटा जनवरी अंत में बजट अनुमान के 128.5% पर पहुंचा
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:35 PM IST

नई दिल्ली: देश का राजकोषीय घाटा जनवरी अंत में पूरे साल के लिए तय अनुमान के 128.5 प्रतिशत तक पहुंच गया. लेखा महानियंत्रक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में घाटा संशोधित बजटीय अनुमान का 121.5 प्रतिशत रहा था.

राजकोषीय घाटा सरकार के कुल व्यय और प्राप्ति के बीच अंतर को दर्शाता है. वास्तविक रूप से यह घाटा 9,85,472 करोड़ रुपये रहा.

सरकार ने 31 मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटा 7,66,846 करोड़ रुपये रहने का बजट अनुमान रखा है. इस महीने संसद में पेश बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे के अनुमान को 3.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.8 प्रतिशत कर दिया. इसका कारण राजस्व संग्रह में कमी बताया गया है.

लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के मासिक लेखा आंकड़े के अनुसार राजस्व प्राप्ति अप्रैल-जनवरी में 12.5 लाख करोड़ रुपये रही. यह चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान का 67.6 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें: बुनियादी उद्योगों में जनवरी में 2.2 प्रतिशत वृद्धि

एक साल पहले इसी अवधि में यह संशोधित अनुमान का 68.3 प्रतिशत रहा था. इसी अवधि में कुल प्राप्ति संशोधित अनुमान का 66.4 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 67.5 प्रतिशत थी. सीजीए के अनुसार, जनवरी अंत तक कुल व्यय 22.68 लाख करोड़ रुपये रहा जो संशोधित अनुमान का 84.1 प्रतिशत है. एक साल पहले इसी अवधि में यह 81.5 प्रतिशत था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: देश का राजकोषीय घाटा जनवरी अंत में पूरे साल के लिए तय अनुमान के 128.5 प्रतिशत तक पहुंच गया. लेखा महानियंत्रक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में घाटा संशोधित बजटीय अनुमान का 121.5 प्रतिशत रहा था.

राजकोषीय घाटा सरकार के कुल व्यय और प्राप्ति के बीच अंतर को दर्शाता है. वास्तविक रूप से यह घाटा 9,85,472 करोड़ रुपये रहा.

सरकार ने 31 मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटा 7,66,846 करोड़ रुपये रहने का बजट अनुमान रखा है. इस महीने संसद में पेश बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे के अनुमान को 3.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.8 प्रतिशत कर दिया. इसका कारण राजस्व संग्रह में कमी बताया गया है.

लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के मासिक लेखा आंकड़े के अनुसार राजस्व प्राप्ति अप्रैल-जनवरी में 12.5 लाख करोड़ रुपये रही. यह चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान का 67.6 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें: बुनियादी उद्योगों में जनवरी में 2.2 प्रतिशत वृद्धि

एक साल पहले इसी अवधि में यह संशोधित अनुमान का 68.3 प्रतिशत रहा था. इसी अवधि में कुल प्राप्ति संशोधित अनुमान का 66.4 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 67.5 प्रतिशत थी. सीजीए के अनुसार, जनवरी अंत तक कुल व्यय 22.68 लाख करोड़ रुपये रहा जो संशोधित अनुमान का 84.1 प्रतिशत है. एक साल पहले इसी अवधि में यह 81.5 प्रतिशत था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.