नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले 5 जुलाई के केंद्रीय बजट में कुछ राज्यों को अधिक महत्व दिए जाने की संभावना है जहां अगले दो वर्षों में चुनाव होंगे. सरकार के सूत्रों ने कहा कि कुछ नई घोषणाएं करने के अलावा पहले से चल रही परियोजनाओं को जल्द पूरा करने पर महत्व दिया जाएगा.
सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने असम के 10 सांसदों के साथ बैठक की और बजट के बारे में चर्चा की. वित्त मंत्री ने राज्य के प्रतिनिधियों से भी बजट को लेकर सुझाव लिए.
ये भी पढ़ें- हीरो, बजाज, टीवीएस ने किया नीति आयोग की 100 प्रतिशत ई-वाहन योजना का विरोध
केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा, "हमने पूर्वोत्तर से जुड़े कई मुद्दे उठाए हैं. हमने टी गार्डन, पेपर मिल्स और कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का मुद्दा उठाया है, जहां काम शुरू होना बाकी है."
इसी नजरिए से राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद और लोकसभा सांसद रानी ओझा ने कहा कि मंत्री उन्हें ध्यान से सुना और पूर्वोत्तर के लिए बेहतर काम करने का आश्वासन दिया.
असम के सांसदों के साथ सोमवार की बैठक ऐसी ही एक बैठक है जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिछले कुछ दिनों से कर रही हैं.