इंदौर: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार सुबह ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मैग्नीफिसेंट एमपी का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा आज मध्यप्रदेश में स्थिति बहुत बेहतर है, जो निवेश के लिए सही समय है.
मैग्नीफिसेंट एमपी के उद्घाटन के बाद बारी-बारी से उद्योगपतियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. सबसे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरीए कहा कि मध्य प्रदेश भारत का मन है. रिलायंस ने मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश किया है.
अंबानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में नेशनल डिस्ट्रीबियुशन सेंटर बनाएंगे. अंबानी ने कहा कि जियो मध्यप्रदेश के लोगों की जिंदगी में बदलाव ला रहा है और लोगों को डिजिटल बनाने में मदद कर रहा है. उन्होंने कहा जियो की सभी सेवाएं जल्द ही हिंदी में शुरु होंगी.
ये भी पढ़ें- रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, बनी देश की पहली 9 लाख करोड़ रुपये की कंपनी
उद्योगपति आदि गोदरेज ने कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की तारीफ करते हुए भोपाल, ग्वालियर और इंदौर का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काफी सराहनीय काम कर रहा है. मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए कई संभावनाएं हैं. गोदरेज ग्रुप का सालों से मध्यप्रदेश से रिश्ता है. गोदरेज समूह राज्य का एक हितैषी निवेशक बना रहेगा.
आईटीसी के चेयरमैन संजीव पूरी ने सीएम कमलनाथ को बधाई देते हुए समिट को फोकस इवेंट बताया और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में अपार संभावनाओं पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आईटीसी पहले से ही यहां एग्रीकल्चर, मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विसेस सेक्टर में निवेश कर रही है. खासतौर पर फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में मध्य प्रदेश उनकी पहली पसंद है.
भारतीय उद्योग महासंघ अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा कि टोयोटा मध्य प्रदेश के देवास में पहले से काम करते आ रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीआईआई मध्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम करेगी.
सन फार्मा के चेयरमैन दिलीप संघवी ने कहा कि यहां कई फार्मा कॉलेज हैं. इंदौर और भोपाल रहने और बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहतर है. उन्होंने रैनबैक्सी को खरीदने का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सन फार्मा जल्द ही देवास और मालनपुर की अपनी यूनिट का विस्तार करेगी.
इंडिया सीमेंट के एम श्रीनिवासन ने कहा कि मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है, जहां उद्योगों के लिए अपार संभावना हैं. हमारी दक्षिण भारत आधारित सीमेंट कंपनी है. ढाई मिलियन टन सीमेंट प्लांट खंडवा में है. आने वाले समय में इसकी क्षतमा दोगुनी करेंगे.
हेग के चेयरमैन एमडी रवि झुनझुनवाला ने कहा कि निजी क्षेत्र में बिजली की अनुमति देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य था. हम मौजूदा संयंत्रों के विस्तार में 1200 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं.
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर आकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ ने सीआईआई को बदलने में मदद की. यह नाथ की दूरदर्शिता थी कि हम देश भर में अधिक से अधिक कौशल केंद्र खोलने में सक्षम थे.
ट्राइडेंट ग्रुप के अध्यक्ष राजिंदर गुप्ता ने कहा कि वे मध्यप्रदेश में लंबे समय से काम कर रहे हैं और यहां काम करने का उनका अनुभव अच्छा रहा है. ट्राइडेंट ग्रुप मध्य प्रदेश में 100 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगा. इसके साथ ही साथ वे मध्यप्रदेश में कला और शिल्प ग्राम बनाने का लक्ष्य रखा है.
भारती एयरटेल के राकेश मित्तल ने कहा कि एयरटेल की फिक्स लैंडलाइन मध्यप्रदेश से ही शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि यहां पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं. भारती एयरटेल ने यहां आठ हजार पांच सौ करोड़ का निवेश किया है.
बता दें कि मैग्नीफिसेंट एमपी के लिए ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर को भव्य व आकर्षक रूप दिया गया है. इस आयोजन में देश और दुनिया के 900 उद्योगों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर एक लाख करोड़ रुपये तक के करार होने की संभावना जताई जा रही है. इससे दो लाख युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है.