नई दिल्ली: विकास की राह पर प्रगति की नीति आयोग की कसौटी पर पिछड़ा जिलों में छत्तीसगढ़ का बीजापुर को पहला स्थान दिया गया है. यह रैंकिंग आयोग ने फरवरी-जून, 2020 अवधि में हुए कामों के लिये जारी की गयी है.
नीति आयोग ने ट्विटर पर लिखा है, "मेघालय की रीभोई और उत्तर प्रदेश का बहराइच क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं."
आयोग की डेल्टा रैंकिंग 112 आकांक्षी जिलों में इस साल फरवरी-जून के दौरान स्वास्थ्य और पोषण तथा शिक्षा समेत छह विकासत्मक क्षेत्रों में हुई प्रगति के आधार पर की गयी है.
रैकिंग के लिये स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा के अलावा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास तथा मूल ढांचागत सुविधा को आधार बनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: सोने में 905 रुपये और चांदी में 3,347 रुपये का उछाल
सरकार ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम जनवरी 2018 में शुरू किया. इस कार्यक्रम मकसद मुख्य सामाजिक क्षेत्रों में पीछे रह गये और अल्पविकसित श्रेणी में आने वाले उन जिलों को तरक्की के रास्ते पर लाना है.
(पीटीआई-भाषा)