नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 242.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 95.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 11,526.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,631.02 करोड़ रुपये रही थी.
ये भी पढ़ें- अब घर बैठे आसानी से फाइल कर सकते हैं टैक्स रिटर्न, फॉलो करें ये स्टेप
तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण का 16.50 प्रतिशत रहीं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 16.66 प्रतिशत रही थीं. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 8.45 प्रतिशत से घटकर 5.79 प्रतिशत पर आ गया. कुल मिलाकर मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 62,068.40 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 60,604.46 करोड़ रुपये रहा था.
इसी तरह मूल्य के हिसाब से बैंक का शुद्ध एनपीए 27,932.25 करोड़ रुपये से घटकर 19,288.34 करोड़ रुपये पर आ गया. तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान और अन्य आकस्मिक खर्च 9,255.60 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,761.83 करोड़ रुपये रहा था.