नई दिल्ली: आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल - जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 12.5 प्रतिशत बढ़कर 2,387.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 2,120.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.
ये भी पढ़ें- टोल नाका पार करना है तो चार महीने के भीतर गाड़ियों पर लगाए फास्टैग: गडकरी
समीक्षाधीन अवधि के दौरान, कंपनी की कुल एकीकृत आय करीब 5 प्रतिशत बढ़कर 15,566.6 करोड़ रुपये रही. वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में उसकी आय 14,827.4 करोड़ रुपये रही थी.