ETV Bharat / business

व्हाट्सएप में Android, iOS यूजर्स के लिए जल्द उपलब्ध होगा एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप फीचर

व्हाट्सएप (WhatsApp) विशिष्ट बीटा आईओएस (beta iOS) और एंड्रॉइड टेस्टर्स (Android testers) के लिए एक नया एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (end-to-end encrypted) चैट बैकअप फीचर शुरू करने जा रही है. इससे व्हाट्सएप्प पर उपलब्ध मैसेज बैकअप की सुरक्षा का स्तर (level of security) को बढ़ेगा.

व्हाट्सएप
व्हाट्सएप
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 2:36 PM IST

नई दिल्ली : इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (instant messaging platforms) व्हाट्सएप (WhatsApp) विशिष्ट बीटा आईओएस (beta iOS) और एंड्रॉइड टेस्टर्स (Android testers) के लिए एक नया एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (end-to-end encrypted) चैट बैकअप फीचर शुरू करने जा रही है. इस नए विकास को जल्द ही शुरू किये जाने की उम्मीद है. इससे व्हाट्सएप्प पर उपलब्ध मैसेज बैकअप की सुरक्षा का स्तर (level of security) को बढ़ेगा.

उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप इस पैमाने पर पहली वैश्विक मैसेजिंग सेवा है जिसने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग और बैकअप की सुविधा उपलब्ध करायी है. नया एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप फीचर व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉइड 2.21.15.5 और आईओएस 2.21.200.14 में उपलब्ध होगा.

पढ़ें : 6 घंटे बंद रहा FB, Insta, Whatsapp तो जुकरबर्ग को लगी 52,000 करोड़ की चपत, जानिये इसकी वजह

इस फीचर का उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ता को एक पासवर्ड बनाना होगा जिसकी भविष्य में बैकअप को रिस्टोर और एक्सेस करने में जरूरत पड़ेगी.

इसके अलावा, नया व्हाट्सएप फीचर चैट बैकअप को तीसरे पार्टी से भी सुरक्षित रखेगा.

नई दिल्ली : इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (instant messaging platforms) व्हाट्सएप (WhatsApp) विशिष्ट बीटा आईओएस (beta iOS) और एंड्रॉइड टेस्टर्स (Android testers) के लिए एक नया एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (end-to-end encrypted) चैट बैकअप फीचर शुरू करने जा रही है. इस नए विकास को जल्द ही शुरू किये जाने की उम्मीद है. इससे व्हाट्सएप्प पर उपलब्ध मैसेज बैकअप की सुरक्षा का स्तर (level of security) को बढ़ेगा.

उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप इस पैमाने पर पहली वैश्विक मैसेजिंग सेवा है जिसने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग और बैकअप की सुविधा उपलब्ध करायी है. नया एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप फीचर व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉइड 2.21.15.5 और आईओएस 2.21.200.14 में उपलब्ध होगा.

पढ़ें : 6 घंटे बंद रहा FB, Insta, Whatsapp तो जुकरबर्ग को लगी 52,000 करोड़ की चपत, जानिये इसकी वजह

इस फीचर का उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ता को एक पासवर्ड बनाना होगा जिसकी भविष्य में बैकअप को रिस्टोर और एक्सेस करने में जरूरत पड़ेगी.

इसके अलावा, नया व्हाट्सएप फीचर चैट बैकअप को तीसरे पार्टी से भी सुरक्षित रखेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.