मुंबई : प्रीमियम विमानन कंपनी विस्तारा अपने सबसे बड़े नियुक्ति अभियान के तहत 100 पायलटों और 400 चालक दल सदस्यों की भर्ती करने जा रही है. विस्तारा ने करीब तीन साल पहले परिचालन शुरू किया था.
उद्योग और एयरलाइन सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इनमें से ज्यादातर नियुक्तियां जेट एयरवेज से की जाएंगी. सूत्रों ने कहा कि जेट एयरवेज के खड़े होने के बाद बाजार के पास दक्ष श्रमबल की नियुक्ति का अवसर खुल गया है. इनमें लाइसेंस श्रेणियों के पायलट, इंजीनियर और चालक दल के सदस्य शामिल हैं। जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.
जिस कारण एयरलाइन के 22,000 कर्मचारी 'सड़क' पर आ गए हैं. इनमें से करीब 1,300 पायलट और 2,000 चालक दल सदस्य हैं. सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को विस्तारा में दो दिन का नियुक्ति अभियान पूरा हुआ.
टाटा और सिंगापुर एयरलाइल के संयुक्त उद्यम विस्तारा में मुंबई और गुरुग्राम में साथ-साथ नियुक्ति अभियान चलाया गया. इस बारे में विस्तारा के प्रवक्ता से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. इससे पहले बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा था कि वह जेट से 500 कर्मचारियों की भर्ती करेगी, जिनमें 100 पायलट हैं.
ये भी पढ़ें : जेट कर्मचारियों की मेडीक्लेम सुविधा बंद