ETV Bharat / business

मई और जून में चार-चार दिनों के लिए वरिष्ठ कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजेगी विस्तारा एयरलाइन

विस्तार ने बताया कि इससे कंपनी के 1,200 वरिष्ठ कर्मचारी प्रभावित होंगे. चालक दल और हवाईअड्डों पर काम करने वाले कंपनी के शेष 2,800 कर्मचारियों पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा.

author img

By

Published : May 5, 2020, 5:19 PM IST

Updated : May 5, 2020, 5:40 PM IST

मई और जून में चार-चार दिनों के लिए वरिष्ठ कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजेगी विस्तारा एयरलाइन
मई और जून में चार-चार दिनों के लिए वरिष्ठ कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजेगी विस्तारा एयरलाइन

नई दिल्ली: विस्तार एयरलाइंस के वरिष्ठ कर्मचारियों को मई और जून में चार-चार दिन तक के लिये अनिवार्य रूप से बिना वेतन अवकाश पर जाना होगा. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेसली थंग ने कंपनी में नकदी प्रवाह को बनाए रखने के लिए मंगलवार को यह घोषणा की.

थंग ने इस संबंध में कंपनी के कर्मचारियों को ई-मेल किया है. पीटीआई-भाषा ने इस मेल को देखा है. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संकट के चलते दुनियाभर में हवाई उड़ानों पर रोक लगी है.

उड़ान सेवाओं पर प्रतिबंधों के चलते वैश्विक विमानन क्षेत्र को नकदी की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. विमानन कंपनियों की आय पर इसका प्रतिकूल असर हुआ है. कंपनी ने वरिष्ठ कर्मचारियों को अप्रैल में भी छह दिन तक के वेतन रहित अवकाश पर भेजा था.

ये भी पढ़ें-राहुल से बोले अभिजीत- आर्थिक मदद और कर्ज माफी की है सख्त जरूरत

विस्तार ने बताया कि इससे कंपनी के 1,200 वरिष्ठ कर्मचारी प्रभावित होंगे. चालक दल और हवाईअड्डों पर काम करने वाले कंपनी के शेष 2,800 कर्मचारियों पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा.

ई-मेल के मुताबिक थंग ने कहा, "हम लोगों की नौकरियां बचाने के लिए अपनी लागत कटौती को लेकर कड़े फैसले लेना जारी रखेंगे."

उन्होंने कहा कि मई और जून में पायलट और 1ए और 1बी स्तर के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी के लिए एक से चार दिन तक की बिना वेतन की छुट्टी अनिवार्य रहेगी. इसके अलावा पायलटों के औसतन 70 घंटे मासिक उड़ान भत्ते को घटाकर मई-जून के लिए 20 घंटे कर दिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: विस्तार एयरलाइंस के वरिष्ठ कर्मचारियों को मई और जून में चार-चार दिन तक के लिये अनिवार्य रूप से बिना वेतन अवकाश पर जाना होगा. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेसली थंग ने कंपनी में नकदी प्रवाह को बनाए रखने के लिए मंगलवार को यह घोषणा की.

थंग ने इस संबंध में कंपनी के कर्मचारियों को ई-मेल किया है. पीटीआई-भाषा ने इस मेल को देखा है. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संकट के चलते दुनियाभर में हवाई उड़ानों पर रोक लगी है.

उड़ान सेवाओं पर प्रतिबंधों के चलते वैश्विक विमानन क्षेत्र को नकदी की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. विमानन कंपनियों की आय पर इसका प्रतिकूल असर हुआ है. कंपनी ने वरिष्ठ कर्मचारियों को अप्रैल में भी छह दिन तक के वेतन रहित अवकाश पर भेजा था.

ये भी पढ़ें-राहुल से बोले अभिजीत- आर्थिक मदद और कर्ज माफी की है सख्त जरूरत

विस्तार ने बताया कि इससे कंपनी के 1,200 वरिष्ठ कर्मचारी प्रभावित होंगे. चालक दल और हवाईअड्डों पर काम करने वाले कंपनी के शेष 2,800 कर्मचारियों पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा.

ई-मेल के मुताबिक थंग ने कहा, "हम लोगों की नौकरियां बचाने के लिए अपनी लागत कटौती को लेकर कड़े फैसले लेना जारी रखेंगे."

उन्होंने कहा कि मई और जून में पायलट और 1ए और 1बी स्तर के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी के लिए एक से चार दिन तक की बिना वेतन की छुट्टी अनिवार्य रहेगी. इसके अलावा पायलटों के औसतन 70 घंटे मासिक उड़ान भत्ते को घटाकर मई-जून के लिए 20 घंटे कर दिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 5, 2020, 5:40 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.