ETV Bharat / business

टीसीएस का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 17.7 प्रतिशत बढ़कर 8,126 करोड़ रुपये रहा

टीसीएस का मार्च 2019 में समाप्त तिमाही के दौरान मुनाफा 17.70 प्रतिशत बढ़कर 8126 करोड़ रुपये हो गया. टीसीएस के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं.

टीसीएस का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 17.7 प्रतिशत बढ़कर 8,126 करोड़ रुपये रहा
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 6:21 PM IST

मुंबई: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्च 2019 में समाप्त तिमाही के दौरान मुनाफा 17.70 प्रतिशत बढ़कर 8126 करोड़ रुपये हो गया. टीसीएस के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं. पिछले साल की समान तिमाही के दौरान टीसीएस ने 6904 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

टीसीएस ने शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6,904 करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़ें- इंफोसिस को Q4 में 4078 करोड़ रु का प्रॉफिट, 10.51% बढ़ा मुनाफा

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी बिक्री से आमदनी 18.5 प्रतिशत बढ़कर 38,010 करोड़ रुपये हो गयी. उससे पहले के वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 32,075 करोड़ रुपये रही थी.

इसी बीच टीसीएस के निदेशक मंडल ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 18 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है. टीसीएस ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान उसका शुद्ध लाभ 21.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 31,472 करोड़ रुपये हो गया जबकि राजस्व 19 प्रतिशत बढ़कर 1,46,463 करोड़ रुपये रहा.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने परिणामों के बारे में कहा, ''आय में वृद्धि के लिहाज से देखें तो यह पिछली 15 तिमाहियों में सबसे बेहतर प्रदर्शन है. पहले की तीन तिमाहियों की तुलना में हमारे पास अधिक ऑर्डर है. साथ ही ऐसे सौदों की संख्या भी काफी अच्छी है, जिन पर बात चल रही है. वृहद स्तर पर अनिश्चितता के बावजूद हमने बहुत अच्छे आंकड़ों के साथ नये वित्त वर्ष में प्रवेश किया है.''

मुंबई: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्च 2019 में समाप्त तिमाही के दौरान मुनाफा 17.70 प्रतिशत बढ़कर 8126 करोड़ रुपये हो गया. टीसीएस के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं. पिछले साल की समान तिमाही के दौरान टीसीएस ने 6904 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

टीसीएस ने शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6,904 करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़ें- इंफोसिस को Q4 में 4078 करोड़ रु का प्रॉफिट, 10.51% बढ़ा मुनाफा

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी बिक्री से आमदनी 18.5 प्रतिशत बढ़कर 38,010 करोड़ रुपये हो गयी. उससे पहले के वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 32,075 करोड़ रुपये रही थी.

इसी बीच टीसीएस के निदेशक मंडल ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 18 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है. टीसीएस ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान उसका शुद्ध लाभ 21.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 31,472 करोड़ रुपये हो गया जबकि राजस्व 19 प्रतिशत बढ़कर 1,46,463 करोड़ रुपये रहा.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने परिणामों के बारे में कहा, ''आय में वृद्धि के लिहाज से देखें तो यह पिछली 15 तिमाहियों में सबसे बेहतर प्रदर्शन है. पहले की तीन तिमाहियों की तुलना में हमारे पास अधिक ऑर्डर है. साथ ही ऐसे सौदों की संख्या भी काफी अच्छी है, जिन पर बात चल रही है. वृहद स्तर पर अनिश्चितता के बावजूद हमने बहुत अच्छे आंकड़ों के साथ नये वित्त वर्ष में प्रवेश किया है.''

Intro:Body:

टीसीएस को Q4 में 8126 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा

मुंबई: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्च 2019 में समाप्त तिमाही के दौरान मुनाफा 17.70 प्रतिशत बढ़कर 8126 करोड़ रुपये हो गया. टीसीएस के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं. पिछले साल की समान तिमाही के दौरान टीसीएस ने 6904 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

ये भी पढ़ें- 

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा कि यह पिछले पंद्रह तिमाहियों में हुई सबसे मजबूत राजस्व वृद्धि है. हमारी ऑर्डर बुक पिछली तीन तिमाहियों की तुलना में बड़ी है और सौदा पाइपलाइन भी मजबूत है. 

उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न मुद्राओं के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव और कुछ प्रमुख बाजारों में कारोबारी लागत बढ़ने के बावजूद टीसीएस का परिचालन मुनाफा बेहतर रहा. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.