ETV Bharat / state

हत्या के प्रयास के मामले में क्राइम ब्रांच ने भोला गैंग के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार - ATTEMPT TO MURDER

दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद, पुलिस ने भोला गैंग के तीन बदमाशों को दबोचा, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

भोला गैंग के बदमाश गिरफ्तार
भोला गैंग के बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2024, 11:29 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों अपराध में इजाफा हो गेया है. इसी क्रम में दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में वांटेड भोला गैंग के तीन कुख्यात बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हूए हैं. क्राइम ब्रांच डीसीपी संजय सेन ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरव उर्फ गहरी, अनुराग उर्फ अंता और कुणाल उर्फ स्निपर के तौर पर हुई है. बताया गया है कि सभी सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले हैं. तीनों जहांगीरपुरी इलाके में सक्रिय भोला गैंग से जुड़े हैं. जिसका सरगना मुकेश उर्फ ​​भोला पहले से ही थाना जहांगीरपुरी, दिल्ली में हत्या के प्रयास के एक अलग मामले में न्यायिक हिरासत में है.

आरोपियों के बारे में खुफिया जानकारी

डीसीपी ने बताया की गुरुवार को आरोपी अनुराग उर्फ ​​अंता ने अपने साथियों गौरव उर्फ ​​जहरी, कुणाल उर्फ ​​स्निपर और राहुल के साथ मिलकर सुल्तानपुरी में बिजेंदर उर्फ ​​बिंदर पर पिस्तौल से फायरिंग कर उसे जान से मारने का प्रयास किया था. डीसीपी ने बताया की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल मुकेश और एचसी परवीन ने आरोपियों के बारे में खुफिया जानकारी जुटाने के लिए प्रयास किया. फील्ड सूत्रों और तकनीकी विश्लेषण की मदद से उन्होंने अपराधियों को ट्रैक किया. 16 नवंबर 2024 को उन्हें सूचना मिली कि आरोपी जापानी पार्क, सेक्टर-10, रोहिणी में एक सहयोगी से मिलेंगे. इस खुफिया सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसके बाद आरोपी गौरव उर्फ ​​जहरी, अनुराग उर्फ ​​अंता और कुणाल उर्फ ​​स्निपर को गिरफ्तार किया गया.

कौन हैं भोला गैंग के बदमाश

गौरव उर्फ ​​जहरी बेरोजगार और गरीब परिवार से है. उसने सुल्तानपुरी के एक सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की. आर्थिक तंगी के कारण वह गैंगस्टर मुकेश उर्फ ​​भोला के संपर्क में आया और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया. वह पहले सुल्तानपुरी, दिल्ली के 03 अन्य मामलों में शामिल रहा है. अनुराग उर्फ ​​अंता, बेरोजगार और गरीब परिवार से है. उसने सुल्तानपुरी के एक सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की. अनुराग उर्फ ​​अंता की मुलाकात गौरव उर्फ ​​जहरी के जरिए गैंगस्टर मुकेश उर्फ ​​भोला से हुई थी. कुणाल उर्फ ​​स्निपर, बेरोजगार और गरीब परिवार से है. उसने सुल्तानपुरी के एक सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की. कुणाल उर्फ ​​स्निपर की मुलाकात गौरव उर्फ ​​जहरी के जरिए मुकेश उर्फ ​​भोला से हुई थी.

ये भी पढ़ें:

Delhi: तिकोना पार्क में एनकाउंटर, पुलिस की गोली से बदमाश घायल

MCD Schools Repair Work: दिल्ली नगर निगम के स्कूलों की सुधरेगी हालत, बढ़ेंगी सुविधाएं

दिल्ली: नगर निगम के स्कूल में टीचर ने की छात्राओं से छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस - mcd Teacher molests girl students

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों अपराध में इजाफा हो गेया है. इसी क्रम में दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में वांटेड भोला गैंग के तीन कुख्यात बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हूए हैं. क्राइम ब्रांच डीसीपी संजय सेन ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरव उर्फ गहरी, अनुराग उर्फ अंता और कुणाल उर्फ स्निपर के तौर पर हुई है. बताया गया है कि सभी सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले हैं. तीनों जहांगीरपुरी इलाके में सक्रिय भोला गैंग से जुड़े हैं. जिसका सरगना मुकेश उर्फ ​​भोला पहले से ही थाना जहांगीरपुरी, दिल्ली में हत्या के प्रयास के एक अलग मामले में न्यायिक हिरासत में है.

आरोपियों के बारे में खुफिया जानकारी

डीसीपी ने बताया की गुरुवार को आरोपी अनुराग उर्फ ​​अंता ने अपने साथियों गौरव उर्फ ​​जहरी, कुणाल उर्फ ​​स्निपर और राहुल के साथ मिलकर सुल्तानपुरी में बिजेंदर उर्फ ​​बिंदर पर पिस्तौल से फायरिंग कर उसे जान से मारने का प्रयास किया था. डीसीपी ने बताया की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल मुकेश और एचसी परवीन ने आरोपियों के बारे में खुफिया जानकारी जुटाने के लिए प्रयास किया. फील्ड सूत्रों और तकनीकी विश्लेषण की मदद से उन्होंने अपराधियों को ट्रैक किया. 16 नवंबर 2024 को उन्हें सूचना मिली कि आरोपी जापानी पार्क, सेक्टर-10, रोहिणी में एक सहयोगी से मिलेंगे. इस खुफिया सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसके बाद आरोपी गौरव उर्फ ​​जहरी, अनुराग उर्फ ​​अंता और कुणाल उर्फ ​​स्निपर को गिरफ्तार किया गया.

कौन हैं भोला गैंग के बदमाश

गौरव उर्फ ​​जहरी बेरोजगार और गरीब परिवार से है. उसने सुल्तानपुरी के एक सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की. आर्थिक तंगी के कारण वह गैंगस्टर मुकेश उर्फ ​​भोला के संपर्क में आया और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया. वह पहले सुल्तानपुरी, दिल्ली के 03 अन्य मामलों में शामिल रहा है. अनुराग उर्फ ​​अंता, बेरोजगार और गरीब परिवार से है. उसने सुल्तानपुरी के एक सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की. अनुराग उर्फ ​​अंता की मुलाकात गौरव उर्फ ​​जहरी के जरिए गैंगस्टर मुकेश उर्फ ​​भोला से हुई थी. कुणाल उर्फ ​​स्निपर, बेरोजगार और गरीब परिवार से है. उसने सुल्तानपुरी के एक सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की. कुणाल उर्फ ​​स्निपर की मुलाकात गौरव उर्फ ​​जहरी के जरिए मुकेश उर्फ ​​भोला से हुई थी.

ये भी पढ़ें:

Delhi: तिकोना पार्क में एनकाउंटर, पुलिस की गोली से बदमाश घायल

MCD Schools Repair Work: दिल्ली नगर निगम के स्कूलों की सुधरेगी हालत, बढ़ेंगी सुविधाएं

दिल्ली: नगर निगम के स्कूल में टीचर ने की छात्राओं से छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस - mcd Teacher molests girl students

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.