नई दिल्ली: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) गुरुवार को बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ते हुए फिर से पहले पायदान पर आ गयी.
बंबई शेयर बाजार में कारोबार समाप्त होने पर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,98,620.04 करोड़ रुपये रहा. यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के 7,81,164.46 करोड़ रुपये के मुकाबले 17,455.58 करोड़ रुपये अधिक है.
टीसीएस का शेयर 1.51 प्रतिशत बढ़कर 2,128.30 रुपये पर पहुंच गया. वहीं आरआईएल का शेयर 2.11 प्रतिशत घटकर 1,232.30 रुपये पर आ गया.
ये भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू एक्स7 भारत में पेश, जानें खासियत
टीसीएस और आरआईएल के अलावा शीर्ष पांच मूल्यवान कंपनियां एचडीएफसी बैंक (6,24,666.23 करेड़ रुपये), एचडीएफसी (3,78,824.35 करोड़ रुपये) तथा एचयूएल (3,75,809.46 करोड़ रुपये) हैं.
शेयर भाव में बदलाव के साथ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण भी बदलता है.