मुंबई : टाटा समूह की वित्तीय सेवा इकाई टाटा कैपिटल अगले सप्ताह बाह्य वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) के जरिये 10 करोड़ डॉलर जुटाएगी. टाटा कैपिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी राजीव सभरवाल ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस ईसीबी जुटा रही है जो देनदारियों के विविधीकरण का हिस्सा है. सभरवाल ने कहा, "हम यह वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले 10 करोड़ डॉलर का कर्ज जुटाएंगे." सभरवाल ने बताया कि ईसीबी से यह राशि मूल कंपनी टाटा संस द्वारा दो किस्तों में 2,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के बाद जुटाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि देनदारियों के विविधीकरण के तहत कंपनी ने पिछले साल सितंबर में अपने पहले गैर परिवर्तनीय डिबेंचर निर्गम को पूरा कर लिया है. इसके जरिये 1,400 करोड़ रुपये जुटाए गए.
(भाषा)
पढ़ें : डेल की छोटे शहरों, कस्बों में विस्तार की योजना