नई दिल्ली: स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि वह अक्टूबर के पहले सप्ताह से 12 नई उड़ान शुरू करने जा रहा है. इनमें से 10 उड़ान अलग-अलग शहरों को दिल्ली से जोड़ेंगी.
सस्ती सेवा प्रदाता स्पाइसजेट ने आठ अक्टूबर से रोजाना दिल्ली-औरंगाबाद उड़ान की घोषणा के साथ ही यह भी बताया कि उड़ान के मामले में औरंगाबाद 53वां घरेलू गंतव्य स्थान होगा.
दिल्ली-औरंगाबाद के लिए नई उड़ान शुरू करने के साथ स्पाइसजेट ने दिल्ली-तिरुवनंतपुरम और कोलकाता-अहमदाबाद क्षेत्र के लिए भी उड़ान की घोषणा की.
ये भी पढ़ें: कई तरह की समस्याओं से घिरी जेट एयरवेज के तिमाही परिणाम में देरी