मुंबई : स्पाइसजेट का एक विमान सोमवार क्षेत्रीय शिरडी हवाईअड्डे को रनवे से फिसल गया. सूत्र ने बताया कि इसके बाद विमान का परिचालन बंद कर दिया गया.
सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. यात्रियों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल पाया है.
सूत्र ने बताया कि विमान ने अपने रनवे से नीचे उतरकर लैंडिग के स्थान से 30-40 मीटर दूर चला गया.
सूत्र ने यह भी कहा कि इस घटना के कारण हवाई अड्डे पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया, जो शहर के लोकप्रिय हिंदू मंदिरों में जाने वाले ज्यादातर तीर्थयात्रियों की सेवा करता है.
बाद में, स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की. प्रवक्ता ने कहा कि सामान्य प्रक्रिया से यात्रियों को निकाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें : एयर इंडिया की 137 उड़ानों में विलंब