ETV Bharat / business

पीएसयू बैंकों में हुई कई कार्यकारी निदेशक पदों पर नियुक्ति - business top news

पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया और बैंक आफ बड़ौदा सहित सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों ने बुधवार को उनमें कार्यकारी निदेशकों के पद पर नियुक्ति किए जाने की घोषणा की है.

bank
bank
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:05 AM IST

नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया और बैंक आफ बड़ौदा सहित सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों ने बुधवार को उनमें कार्यकारी निदेशकों के पद पर नियुक्ति किए जाने की घोषणा की.

बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने कहा कि उसने कार्यकारी निदेशक पदों पर तीन नियुक्तियां की हैं.

बीओआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सरकार ने नौ मार्च, 2021 को जारी अधिसूचना के जरिए मोनिका कालिया, स्वरूप दासगुप्ता और एम कार्तिकेयन को बैंक ऑफ इंडिया का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया.

बता दें की मोनिका कालिया इससे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत थी, वहीं कार्तिकेयन इंडियन बैंक से हैं. जबकि दासगुप्त बैंक ऑफ इंडिया से ही हैं. उनकी नियुक्ति कार्यभार संभाले जाने की तारीख से तीन साल या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए है. तीनों ने 10 मार्च को कार्यभार संभाल लिया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने देवदत्त चंद को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किये जाने की घोषणा की है. उनकी नियुक्ति 10 मार्च, 2021 से तीन साल या अगले आदेश तक के लिए है.

पढ़ें : वित्त वर्ष 2018-20 के दौरान हुई 3.8 लाख शेल कंपनियों की पहचान

चंद इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक में मुख्य महाप्रबंधक थे.

सेंट्रल बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, 'वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक विवेक वाही को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति कार्यभार संभाले जाने की तारीख से तीन साल या अगले आदेश तक के लिए है.

इसी प्रकार, के सत्यनारायण राजू ने केनरा बैंक में कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला है. उनका कार्यकाल तीन साल के लिये है. वहीं, यूनियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक नितेश रंजन को पदोन्नत कर 10 मार्च, 2021 से तीन साल के लिए बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा कि स्वरूप कुमार साहा को बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति 10 मार्च, 2021 से तीन साल या अगले आदेश तक, तक के लिए की गई है.

राघवेन्द्र वी कोलेगल ने पंजाब एंड सिंध बैंक में कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला है. इससे पहले वह बैंक ऑफ इंडिया में थे.

इंडियन बैंक के इमरान अमीन सिद्दीकी को पदोन्नत कर 10 मार्च, 2021 से तीन साल के लिये बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.

पढ़ें :पीएलआई परियोजनाओं से अगले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था पकड़ेगी रफ्तार : रिपोर्ट

इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया के बी विजयकुमार ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला है. उनकी नियुक्ति 10 मार्च 2021 से उनकी सेवानिवृति (10 मार्च 2023 तक) अथवा अगले आदेश तक के लिए की गई है.

नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया और बैंक आफ बड़ौदा सहित सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों ने बुधवार को उनमें कार्यकारी निदेशकों के पद पर नियुक्ति किए जाने की घोषणा की.

बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने कहा कि उसने कार्यकारी निदेशक पदों पर तीन नियुक्तियां की हैं.

बीओआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सरकार ने नौ मार्च, 2021 को जारी अधिसूचना के जरिए मोनिका कालिया, स्वरूप दासगुप्ता और एम कार्तिकेयन को बैंक ऑफ इंडिया का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया.

बता दें की मोनिका कालिया इससे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत थी, वहीं कार्तिकेयन इंडियन बैंक से हैं. जबकि दासगुप्त बैंक ऑफ इंडिया से ही हैं. उनकी नियुक्ति कार्यभार संभाले जाने की तारीख से तीन साल या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए है. तीनों ने 10 मार्च को कार्यभार संभाल लिया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने देवदत्त चंद को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किये जाने की घोषणा की है. उनकी नियुक्ति 10 मार्च, 2021 से तीन साल या अगले आदेश तक के लिए है.

पढ़ें : वित्त वर्ष 2018-20 के दौरान हुई 3.8 लाख शेल कंपनियों की पहचान

चंद इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक में मुख्य महाप्रबंधक थे.

सेंट्रल बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, 'वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक विवेक वाही को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति कार्यभार संभाले जाने की तारीख से तीन साल या अगले आदेश तक के लिए है.

इसी प्रकार, के सत्यनारायण राजू ने केनरा बैंक में कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला है. उनका कार्यकाल तीन साल के लिये है. वहीं, यूनियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक नितेश रंजन को पदोन्नत कर 10 मार्च, 2021 से तीन साल के लिए बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा कि स्वरूप कुमार साहा को बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति 10 मार्च, 2021 से तीन साल या अगले आदेश तक, तक के लिए की गई है.

राघवेन्द्र वी कोलेगल ने पंजाब एंड सिंध बैंक में कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला है. इससे पहले वह बैंक ऑफ इंडिया में थे.

इंडियन बैंक के इमरान अमीन सिद्दीकी को पदोन्नत कर 10 मार्च, 2021 से तीन साल के लिये बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.

पढ़ें :पीएलआई परियोजनाओं से अगले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था पकड़ेगी रफ्तार : रिपोर्ट

इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया के बी विजयकुमार ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला है. उनकी नियुक्ति 10 मार्च 2021 से उनकी सेवानिवृति (10 मार्च 2023 तक) अथवा अगले आदेश तक के लिए की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.