मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज 9.5 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बन गई. कंपनी का शेयर शुक्रवार को एनएसई पर इंट्रा-डे में 3.47% चढ़कर रिकार्ड स्तर 1511.01 पर पहुंच गया. इस तेजी से रिलायंस का वैल्यूएशन बढ़कर 9.51 लाख करोड़ रुपए के उपर पहुंच गया.
इससे पहले 18 अक्टूबर को रिलायंस के मार्केट कैप ने पहली बार नौ लाख करोड़ का आंकड़ा छुआ था. वहीं, रिलायंस पिछले साल अगस्त में 8 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े पर पहुंची थी. इस मामले में भी वो देश की सबसे पहली कंपनी बनी थी. मार्केट कैप में आईटी कंपनी टीसीएस का दूसरा नंबर है. उसका वैल्यूएशन 7.91 लाख करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें- दुनियाभर में आर्थिक सुस्ती के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज: ठाकुर
देश की 5 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट यहां देखें