पेरिस: फ्रांस की वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ग्रुपे रेनो ने बृहस्पतिवार को अपनी भविष्य की इलेक्ट्रिक कारों के नमूने (कान्सेप्ट कार) का अनावरण किया. यूरोप की बिजली चालित कार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रेनो ने स्वायत्त इलेक्ट्रिक रेनो जेडओई कैब प्रोटोटाइप वाहन का इस्तेमाल कर यहां वीवा प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में मांग पर कार सेवा शुरू की.
कंपनी ने इस प्रदर्शनी में रेनो ईजेड-फ्लेक्स का पहला परीक्षण भी किया है. तीसरी भविष्य की कार रेनो ईजे-पॉड है. यह एक स्वायत्त इलेक्ट्रिक वाहन है जिसका इस्तेमाल पहले और आखिरी किलोमीटर तक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च की नई BMW X5, जानिए कितनी है कीमत
भविष्य के वाहनों पर ग्रुप रेनो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थेयरी बोलोरे ने कहा कि दुनिया में आवागमन इससे पहले कभी इतना महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं था. ऐसे में सभी प्रकार के वाहनों के विनिर्माता के रूप में हमारी भूमिका और बढ़ जाती है.
रेनॉल्ट ने तीन इलेक्ट्रिक कारों के नमूने पेश किये
कंपनी ने इस प्रदर्शनी में रेनो ईजेड-फ्लेक्स का पहला परीक्षण भी किया है. तीसरी भविष्य की कार रेनो ईजे-पॉड है. यह एक स्वायत्त इलेक्ट्रिक वाहन है जिसका इस्तेमाल पहले और आखिरी किलोमीटर तक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा.
पेरिस: फ्रांस की वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ग्रुपे रेनो ने बृहस्पतिवार को अपनी भविष्य की इलेक्ट्रिक कारों के नमूने (कान्सेप्ट कार) का अनावरण किया. यूरोप की बिजली चालित कार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रेनो ने स्वायत्त इलेक्ट्रिक रेनो जेडओई कैब प्रोटोटाइप वाहन का इस्तेमाल कर यहां वीवा प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में मांग पर कार सेवा शुरू की.
कंपनी ने इस प्रदर्शनी में रेनो ईजेड-फ्लेक्स का पहला परीक्षण भी किया है. तीसरी भविष्य की कार रेनो ईजे-पॉड है. यह एक स्वायत्त इलेक्ट्रिक वाहन है जिसका इस्तेमाल पहले और आखिरी किलोमीटर तक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च की नई BMW X5, जानिए कितनी है कीमत
भविष्य के वाहनों पर ग्रुप रेनो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थेयरी बोलोरे ने कहा कि दुनिया में आवागमन इससे पहले कभी इतना महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं था. ऐसे में सभी प्रकार के वाहनों के विनिर्माता के रूप में हमारी भूमिका और बढ़ जाती है.
रेनो ने तीन इलेक्ट्रिक कारों के नमूने पेश किये
पेरिस: फ्रांस की वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ग्रुपे रेनो ने बृहस्पतिवार को अपनी भविष्य की इलेक्ट्रिक कारों के नमूने (कान्सेप्ट कार) का अनावरण किया. यूरोप की बिजली चालित कार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रेनो ने स्वायत्त इलेक्ट्रिक रेनो जेडओई कैब प्रोटोटाइप वाहन का इस्तेमाल कर यहां वीवा प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में मांग पर कार सेवा शुरू की.
कंपनी ने इस प्रदर्शनी में रेनो ईजेड-फ्लेक्स का पहला परीक्षण भी किया है. तीसरी भविष्य की कार रेनो ईजे-पॉड है. यह एक स्वायत्त इलेक्ट्रिक वाहन है जिसका इस्तेमाल पहले और आखिरी किलोमीटर तक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा.
ये भी पढे़ं-
भविष्य के वाहनों पर ग्रुप रेनो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थेयरी बोलोरे ने कहा कि दुनिया में आवागमन इससे पहले कभी इतना महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं था. ऐसे में सभी प्रकार के वाहनों के विनिर्माता के रूप में हमारी भूमिका और बढ़ जाती है.
Conclusion: