नई दिल्ली : कपड़ा क्षेत्र की कंपनी रेमंड ने बुधवार को रीयल एस्टेट क्षेत्र में उतरने की घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि रेमंड समूह ने रीयल एस्टेट क्षेत्र में उतरने के लिये रेमंड रीयल्टी नाम से नयी इकाई बनायी है.
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने कहा, "शेयरधारकों का मूल्य विस्तृत करने के हमारे सतत प्रयासों के तहत हमने थाणे स्थित जमीन से पैसे कमाने के लिये रीयल एस्टेट डेवलपमेंट में कदम रखे हैं."
उन्होंने कहा कि यह जमीन थाणे के मध्य में स्थित है और रीयल एस्टेट में उतरने के लिये इसमें अच्छी संभावनाएं हैं. परियोजना के पहले चरण में 10 टावरों में तीन हजार आवासीय इकाइयां विकसित की जाएंगी.
कंपनी ने कहा, "पहले चरण में रेमंड रीयल्टी 3,500 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी और पांच साल की अवधि में 25 प्रतिशत से अधिक मुनाफा दर्ज करेगी."
ये भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी दर बढ़ी