नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपना नया लोगी जारी किया है. बैंक में एक अप्रैल से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओबीसी का विलय होने जा रहा है, जिसके चलते यह लोगो जारी किया गया है.
नए लोगो में सार्वजनिक क्षेत्र के तीनों बैंकों के प्रतीक चिन्ह हैं. इस विलय के साथ ही पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा.
पीएनबी ने सोमवार को ट्वीट किया, "ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के साथ पंजाब नेशनल बैंक एक नए अवतार में है. हमारा साथ एक अच्छे सफर और सहज तथा स्मार्ट बैंकिंग के लिए है."
-
#PunjabNationalBank is here with #OrientalBankofCommerce and #UnitedBankofIndia in an all new avatar. Be a part of the #TogetherForTheBetter journey with us and experience a smoother and smarter way of banking. pic.twitter.com/QqFux6Ygho
— Punjab National Bank (@pnbindia) March 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#PunjabNationalBank is here with #OrientalBankofCommerce and #UnitedBankofIndia in an all new avatar. Be a part of the #TogetherForTheBetter journey with us and experience a smoother and smarter way of banking. pic.twitter.com/QqFux6Ygho
— Punjab National Bank (@pnbindia) March 30, 2020#PunjabNationalBank is here with #OrientalBankofCommerce and #UnitedBankofIndia in an all new avatar. Be a part of the #TogetherForTheBetter journey with us and experience a smoother and smarter way of banking. pic.twitter.com/QqFux6Ygho
— Punjab National Bank (@pnbindia) March 30, 2020
पीएनबी ने कहा कि जिन बैंकों का विलय हो रहा है, उनके लिए चिंता की कोई वजह नहीं है क्योंकि तीन बैंक बेहतर, बड़े और मजबूत होने के लिए एक साथ आ रहे हैं.
एक अन्य ट्वीट में बैंक ने कहा, "एक साथ हम ज्यादा बड़े, ज्यादा मजबूत और ज्यादा तेज हैं. लोग और बैंकिंग अब पहले के मुकाबले अधिक नजदीक होंगे."
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: मकान मालिक ने 50 किरायेदारों का 1.50 लाख रुपये किराया किया माफ
पीएनबी ने कोरोना वायरस महामारी के चलते देशव्यापी बंद के दौरान लोगों से इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग करने की अपील भी की है. सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का एक अप्रैल 2020 को चार बड़े बैंकों में विलय हो जाएगा.
(पीटीआई-भाषा)