नई दिल्ली: आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो की अनुषंगी ओयो वर्कस्पेस ने बुधवार को कहा कि उसने कनॉट प्लेस में एक नये को वर्किंग केंद्र की शुरुआत की है. इस नये केंद्र की क्षमता 200 से अधिक सीट की है.
ओयो ने जुलाई में इनोवेट के अधिग्रहण के साथ इस क्षेत्र में उतरने की घोषणा की थी. कंपनी का लक्ष्य 2019 के अंत तक केंद्रों की संख्या 50 करने तथा सीटों की क्षमता 35 हजार करने का है.
ये भी पढ़ें- आरटीआई: पीएसयू बैंकों में हुई 31 हजार करोड़ की धोखाधड़ी, एसबीआई में सबसे ज्यादा हुए बैंकिंग फ्रॉड
कंपनी ने कहा कि दूसरे केंद्र की शुरुआत कनॉट प्लेस के रीगल भवन में की गयी है.
कंपनी ने कहा कि शुरुआत के दिन ही केंद्र को यूलु बाइक्स और एयरबक्स इंडिया जैसे ब्रांडों से बुकिंग मिल चुकी है.
ओयो वर्कप्लेस ने कनॉट प्लेस में दूसरे केंद्र की शुरुआत की - ओयो वर्कप्लेस
ओयो ने जुलाई में इनोवेट के अधिग्रहण के साथ इस क्षेत्र में उतरने की घोषणा की थी. कंपनी का लक्ष्य 2019 के अंत तक केंद्रों की संख्या 50 करने तथा सीटों की क्षमता 35 हजार करने का है.
![ओयो वर्कप्लेस ने कनॉट प्लेस में दूसरे केंद्र की शुरुआत की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4405959-thumbnail-3x2-pic.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली: आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो की अनुषंगी ओयो वर्कस्पेस ने बुधवार को कहा कि उसने कनॉट प्लेस में एक नये को वर्किंग केंद्र की शुरुआत की है. इस नये केंद्र की क्षमता 200 से अधिक सीट की है.
ओयो ने जुलाई में इनोवेट के अधिग्रहण के साथ इस क्षेत्र में उतरने की घोषणा की थी. कंपनी का लक्ष्य 2019 के अंत तक केंद्रों की संख्या 50 करने तथा सीटों की क्षमता 35 हजार करने का है.
ये भी पढ़ें- आरटीआई: पीएसयू बैंकों में हुई 31 हजार करोड़ की धोखाधड़ी, एसबीआई में सबसे ज्यादा हुए बैंकिंग फ्रॉड
कंपनी ने कहा कि दूसरे केंद्र की शुरुआत कनॉट प्लेस के रीगल भवन में की गयी है.
कंपनी ने कहा कि शुरुआत के दिन ही केंद्र को यूलु बाइक्स और एयरबक्स इंडिया जैसे ब्रांडों से बुकिंग मिल चुकी है.
ओयो वर्कप्लेस ने कनॉट प्लेस में दूसरे केंद्र की शुरुआत की
नई दिल्ली: आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो की अनुषंगी ओयो वर्कस्पेस ने बुधवार को कहा कि उसने कनॉट प्लेस में एक नये को वर्किंग केंद्र की शुरुआत की है. इस नये केंद्र की क्षमता 200 से अधिक सीट की है.
ओयो ने जुलाई में इनोवेट के अधिग्रहण के साथ इस क्षेत्र में उतरने की घोषणा की थी. कंपनी का लक्ष्य 2019 के अंत तक केंद्रों की संख्या 50 करने तथा सीटों की क्षमता 35 हजार करने का है.
ये भी पढ़ें-
कंपनी ने कहा कि दूसरे केंद्र की शुरुआत कनॉट प्लेस के रीगल भवन में की गयी है.
कंपनी ने कहा कि शुरुआत के दिन ही केंद्र को यूलु बाइक्स और एयरबक्स इंडिया जैसे ब्रांडों से बुकिंग मिल चुकी है.
Conclusion: