नई दिल्ली : सॉफ्टबैंक समर्थित ओयो होटल्स एंड होम्स ने सोमवार को कहा कि उसने स्पेन की कंपनी होटलबेड्स के साथ भागीदारी की है. यह भारतीय कंपनी को दुनिया भर में यात्रा बुकिंग में मदद करने वाले 60,000 मध्यस्थों तक पहुंच सुनिश्चित करेगा.
आयो ने एक बयान में कहा कि यह समझौता ओयो का बेडबैंक के साथ पहला वितरण भागीदारी को प्रतिबिंबित करता है. भागीदारी को लेकर कोई आर्थिक ब्योरा नहीं दिया गया है. बेडबैंक एक संगठन है जो होटल चलानों वालों के साथ विशेष दर को लेकर बातचीत करता है और थोक बिक्रेता के रूप में काम करता है.
बयान में कहा गया है, "इस भागीदारी से ओयो को दुनिया भर में यात्रा बुकिंग में मदद करने वाले उन 60,000 मध्यस्थों तक पहुंच सुनिश्चित होगा, जो होटल बेड मंच का उपयोग करते हैं. इसमें यात्रा परिचालक, एयरलाइन वेबसाइट आदि शामिल हैं."
आयो होटल्स एंड होम्स के मुख्य रणनीति अधिकारी मनिंदर गुलाटी ने कहा, "बी2बी (कंपनियों के स्तर) बुकिंग के क्षेत्र में होटल-बेड डिस्ट्रिब्यूशन के रास्ते से हमें नयी जगहों और नए ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी."
ये भी पढ़ें : मुंबई से कोलंबो समेत सात शहरों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट