नई दिल्ली: आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो चीन के बाजार में प्रवेश करने के 18 माह के भीतर ही देश की दूसरी सबसे बड़ी होटल समूह बन गयी है. चीन के 320 शहरों में पहुंच रखने वाली ओयो के अपने ब्रांड के करीब 10,000 होटल हैं जिनमें करीब 4,50,000 कमरे हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि दूसरे दर्जे के शहरों से उतर उसकी पहुंच चीन के बाजार में छठे दर्जे के शहर तक विस्तारित है. कंपनी के चीनी कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी सैम शिह ने कहा ओयो जियुडियन (होटल्स) एक चीनी कंपनी की तरह ही परिचालन करती है और देशभर के मध्य आयवर्ग के लोगों को बेहतर सेवाएं देती है.
ये भी पढ़ें- नाइक, एडिडास ने ट्रंप से व्यापार युद्ध खत्म करने का आग्रह किया
उन्होंने कहा कि, "हर रोज चीन में दो लाख लोग ओयो जियुडियन के तकिये पर सिर टिकाते हैं. इसका कारण इसके होटलों में ठहरने का अपना सुखद अनुभव है." कंपनी वहां कारोबार तेज होने के नाते इन होटलों में रोजगार पाने वाले की संख्या एक लाख से अधिक हो गयी है जो युवा वर्ग के हैं. ओयो ब्रांड होटल इस समय 24 देशों के 800 से अधिक शहरों में चल रहे हैं.
320 शहरों में उपस्थिति के साथ ओयो बना चीन का दूसरा सबसे बड़ा होटल समूह
ओयो चीन के बाजार में प्रवेश करने के 18 माह के भीतर ही देश की दूसरी सबसे बड़ी होटल समूह बन गयी है. ओयो ब्रांड होटल इस समय 24 देशों के 800 से अधिक शहरों में चल रहे हैं.
नई दिल्ली: आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो चीन के बाजार में प्रवेश करने के 18 माह के भीतर ही देश की दूसरी सबसे बड़ी होटल समूह बन गयी है. चीन के 320 शहरों में पहुंच रखने वाली ओयो के अपने ब्रांड के करीब 10,000 होटल हैं जिनमें करीब 4,50,000 कमरे हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि दूसरे दर्जे के शहरों से उतर उसकी पहुंच चीन के बाजार में छठे दर्जे के शहर तक विस्तारित है. कंपनी के चीनी कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी सैम शिह ने कहा ओयो जियुडियन (होटल्स) एक चीनी कंपनी की तरह ही परिचालन करती है और देशभर के मध्य आयवर्ग के लोगों को बेहतर सेवाएं देती है.
ये भी पढ़ें- नाइक, एडिडास ने ट्रंप से व्यापार युद्ध खत्म करने का आग्रह किया
उन्होंने कहा कि, "हर रोज चीन में दो लाख लोग ओयो जियुडियन के तकिये पर सिर टिकाते हैं. इसका कारण इसके होटलों में ठहरने का अपना सुखद अनुभव है." कंपनी वहां कारोबार तेज होने के नाते इन होटलों में रोजगार पाने वाले की संख्या एक लाख से अधिक हो गयी है जो युवा वर्ग के हैं. ओयो ब्रांड होटल इस समय 24 देशों के 800 से अधिक शहरों में चल रहे हैं.
ओयो बना चीन का दूसरा सबसे बड़ा होटल समूह
नई दिल्ली: आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो चीन के बाजार में प्रवेश करने के 18 माह के भीतर ही देश की दूसरी सबसे बड़ी होटल समूह बन गयी है. चीन के 320 शहरों में पहुंच रखने वाली ओयो के अपने ब्रांड के करीब 10,000 होटल हैं जिनमें करीब 4,50,000 कमरे हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि दूसरे दर्जे के शहरों से उतर उसकी पहुंच चीन के बाजार में छठे दर्जे के शहर तक विस्तारित है. कंपनी के चीनी कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी सैम शिह ने कहा ओयो जियुडियन (होटल्स) एक चीनी कंपनी की तरह ही परिचालन करती है और देशभर के मध्य आयवर्ग के लोगों को बेहतर सेवाएं देती है.
ये भी पढ़ें-
उन्होंने कहा कि, "हर रोज चीन में दो लाख लोग ओयो जियुडियन के तकिये पर सिर टिकाते हैं. इसका कारण इसके होटलों में ठहरने का अपना सुखद अनुभव है." कंपनी वहां कारोबार तेज होने के नाते इन होटलों में रोजगार पाने वाले की संख्या एक लाख से अधिक हो गयी है जो युवा वर्ग के हैं. ओयो ब्रांड होटल इस समय 24 देशों के 800 से अधिक शहरों में चल रहे हैं.
Conclusion: