नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को लगातार 12वें साल देश के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किए गए हैं. फोर्ब्स द्वारा घोषित टॉप 100 भारतीयों की लिस्ट में अंबानी अरबपतियों में सबसे आगे हैं. मुकेश अंबानी के पास 51.4 बिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपये में लगभग 3.64 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है.
फोर्ब्स इंडिया की सूची में दूसरे स्थान पर आठ स्थानों की छलांग लगाकर गौतम अडानी देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. वहीं, एशिया के सबसे अमीर बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन उदय कोटक ने पहली बार टॉप 5 में जगह बनाई है.
ये भी पढे़ं- सरकार ने 150 ट्रेनों, 50 रेलवे स्टेशनों के निजीकरण के लिए बनाई कमेटी
भारत के टॉप 10 अमीर-
- मुकेश अंबानी - 51.4 बिलियन डॉलर
- गौतम अडानी - 15.7 बिलयन डॉलर
- हिन्दुजा ब्रदर्स - 15.6 बिलियन डॉलर
- पलोनजी मिस्त्री - 15 बिलियन डॉलर
- उदय कोटक - 14.8 बिलियन डॉलर
- शिव नाडर - 14.4 बिलियन डॉलर
- राधाकृष्णन दमानी - 14.3 बिलियन डॉलर
- गोदरेज फैमिली - 12 बिलियन डॉलर
- लक्ष्मी मित्तल - 10.5 बिलियन डॉलर
- कुमार बिरला - 9.6 बिलियन डॉलर