ETV Bharat / business

एलएंडटी की खुली पेशकश बाद माइंडट्री शेयर बायबैक नहीं करेगी

author img

By

Published : Mar 27, 2019, 9:52 AM IST

एलएंडटी ने माइंडट्री के 5.13 करोड़ से अधिक शेयर या कंपनी की 31 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी को 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर को 980 रुपये प्रतिशेयर के साथ 5,030 करोड़ रुपये में खरीदने की पेशकश की.

कॉन्सेप्ट इमेज।

बेंगलुरू : ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी माइंडट्री ने लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की ओर से कंपनी के 31 फीसदी शेयरों का 5,030 करोड़ रुपये में खरीदने की खुली पेशकश करने के बाद मंगलवार को शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया.

माइंडट्री ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की नियामकीय फाइलिंग में कहा, "कंपनी के निदेशक मंडल ने 26 मार्च को अपनी बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयरों के बायबैक को लेकर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है."

निदेशक मंडल ने हालांकि एलएंडटी द्वारा की गई पेशकश पर निदेशकों की राय मांगी.

इससे पहले दिन की शुरूआत में एलएंडटी ने माइंडट्री के 5.13 करोड़ से अधिक शेयर या कंपनी की 31 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी को 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर को 980 रुपये प्रतिशेयर के साथ 5,030 करोड़ रुपये में खरीदने की पेशकश की.

माइंडट्री ने बीएसई में दाखिल रिपोर्ट में बताया कि 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 5,13,25,371 इक्विटी शेयर के अधिग्रहण का एक खुला प्रस्ताव दिया है.

यह प्रस्ताव 14 मई से लेकर 27 मई तक उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें : पीएनबी की पूर्व सीईओ, अन्य को अदालत का समन

बेंगलुरू : ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी माइंडट्री ने लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की ओर से कंपनी के 31 फीसदी शेयरों का 5,030 करोड़ रुपये में खरीदने की खुली पेशकश करने के बाद मंगलवार को शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया.

माइंडट्री ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की नियामकीय फाइलिंग में कहा, "कंपनी के निदेशक मंडल ने 26 मार्च को अपनी बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयरों के बायबैक को लेकर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है."

निदेशक मंडल ने हालांकि एलएंडटी द्वारा की गई पेशकश पर निदेशकों की राय मांगी.

इससे पहले दिन की शुरूआत में एलएंडटी ने माइंडट्री के 5.13 करोड़ से अधिक शेयर या कंपनी की 31 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी को 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर को 980 रुपये प्रतिशेयर के साथ 5,030 करोड़ रुपये में खरीदने की पेशकश की.

माइंडट्री ने बीएसई में दाखिल रिपोर्ट में बताया कि 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 5,13,25,371 इक्विटी शेयर के अधिग्रहण का एक खुला प्रस्ताव दिया है.

यह प्रस्ताव 14 मई से लेकर 27 मई तक उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें : पीएनबी की पूर्व सीईओ, अन्य को अदालत का समन

Intro:Body:

बेंगलुरू : ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी माइंडट्री ने लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की ओर से कंपनी के 31 फीसदी शेयरों का 5,030 करोड़ रुपये में खरीदने की खुली पेशकश करने के बाद मंगलवार को शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया.

माइंडट्री ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की नियामकीय फाइलिंग में कहा, "कंपनी के निदेशक मंडल ने 26 मार्च को अपनी बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयरों के बायबैक को लेकर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है."

निदेशक मंडल ने हालांकि एलएंडटी द्वारा की गई पेशकश पर निदेशकों की राय मांगी।

इससे पहले दिन की शुरूआत में एलएंडटी ने माइंडट्री के 5.13 करोड़ से अधिक शेयर या कंपनी की 31 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी को 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर को 980 रुपये प्रतिशेयर के साथ 5,030 करोड़ रुपये में खरीदने की पेशकश की.

माइंडट्री ने बीएसई में दाखिल रिपोर्ट में बताया कि 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 5,13,25,371 इक्विटी शेयर के अधिग्रहण का एक खुला प्रस्ताव दिया है.

यह प्रस्ताव 14 मई से लेकर 27 मई तक उपलब्ध है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.