नई दिल्ली : लग्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने 'एएमजी ई 53 4मैटिक+' (AMG E 53 4MATIC+) और 'एएमजी ई 63 एस 4मैटिक+'(AMG E 63 S 4MATIC+) लॉन्च करके भारत में अपने प्रदर्शन आधारित एएमजी पोर्टफोलियो को मजबूत किया है.
कंपनी के अनुसार, मर्सिडीज 'एएमजी ई 53 4मैटिक+' (AMG E 53 4MATIC+) की कीमत 1.02 करोड़ रुपये है, जबकि 'एएमजी ई 63 एस 4मैटिक+'(AMG E 63 S 4MATIC+) की कीमत 1.70 करोड़ रुपये है.
'एएमजी ई 53 4एम+' भारत में पेश की गई दूसरी 'एएमजी 53 सीरीज' कार है, और सेडान बॉडी शेप में यह पहली बार पेश की गई है.
दूसरी ओर शक्तिशाली एएमजी ई 63 एस 4एम+, मर्सिडीज-एएमजी के 'वन मैन वन इंजन' फिलोसोफी पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करती है.
63 सीरीज मॉडल अभी भी मर्सिडीज-एएमजी की मुख्य मॉडल सीरीज में से एक है.
पढ़ें :- जेएलआर ने भारत में नई एफ-पेस एसयूवी पेश की, कीमत 69.99 लाख रुपये
ई 63 एस 4मैटिक+(E 63 S 4MATIC+) में AMG 4.0-लीटर V8 ट्विन टर्बो इंजन लगा है जो 612 hp की पॉवर और अधिकतम 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं बतौर गियरबॉक्स इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट दी गई है.
इसके अलावा, 'ई 53 4MATIC+' (एएमजी ई 53 4मैटिक+) में इलेक्ट्रिफाइड 3.0-लीटर इंजन, एग्जॉस्ट गैस टर्बोचार्जर के जरिए ट्विन टर्बोचार्जिंग के साथ और एक इलेक्ट्रिक अतिरिक्त कंप्रेसर 435 hp की पॉवर देता है और 520 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.