ETV Bharat / business

जेट एयरवेज के 15 से भी कम विमान परिचालन में: नागर विमानन सचिव - बिजनेस न्यूज

खरोला ने कहा, कंपनी ने मंगलवार शाम शेयर बाजार को बताया कि अन्य 15 विमान खड़े किये गये हैं. अत: अब कंपनी के बेड़े में 15 से भी कम विमान रह गये हैं. कंपनी के बेड़े में करीब 119 विमान थे.

जेट एयरवेज के 15 से भी कम विमान परिचालन में: नागर विमानन सचिव
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनी जेट एयरवेज के 15 से भी कम विमान अब परिचालन में हैं. नागर विमानन सचिव पी.एस.खरोला ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. सचिव ने कंपनी के सक्रिय विमानों की संख्या पूछे जाने पर कहा कि कल (मंगलवार को) 28 विमान परिचालन में थे.

खरोला ने कहा, कंपनी ने मंगलवार शाम शेयर बाजार को बताया कि अन्य 15 विमान खड़े किये गये हैं. अत: अब कंपनी के बेड़े में 15 से भी कम विमान रह गये हैं. कंपनी के बेड़े में करीब 119 विमान थे.

ये भी पढ़ें-आईसीटी उत्पादों पर शुल्क को लेकर यूरोपीय संघ ने भारत को डब्ल्यूटीओ में घसीटा

हालांकि, विमान के लीज की किस्तें नहीं चुकाने के कारण कंपनी को हालिया समय में अधिकांश विमान खड़े करने पड़े हैं. खरोला ने कंपनी के वित्तपोषण के बारे में कहा, "मामला बैंकों और जेट एयरवेज के प्रबंधन के बीच है. वे आपस में बातचीत कर रहे हैं."

सचिव एक कार्यक्रम से इतर बात कर रहे थे. इस खबर के बाद बुधवार को कंपनी के शेयर चार प्रतिशत तक गिर गये. बीएसई में कंपनी का शेयर गिरकर 257.80 रुपये पर खुला. कारोबार के दौरान यह 3.90 प्रतिशत गिरकर 254.55 रुपये पर चल रहा था. इसी तरह एनएसई में कंपनी का शेयर चार प्रतिशत गिरकर 254.40 रुपये के निचले स्तर पर चल रहा था.

नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनी जेट एयरवेज के 15 से भी कम विमान अब परिचालन में हैं. नागर विमानन सचिव पी.एस.खरोला ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. सचिव ने कंपनी के सक्रिय विमानों की संख्या पूछे जाने पर कहा कि कल (मंगलवार को) 28 विमान परिचालन में थे.

खरोला ने कहा, कंपनी ने मंगलवार शाम शेयर बाजार को बताया कि अन्य 15 विमान खड़े किये गये हैं. अत: अब कंपनी के बेड़े में 15 से भी कम विमान रह गये हैं. कंपनी के बेड़े में करीब 119 विमान थे.

ये भी पढ़ें-आईसीटी उत्पादों पर शुल्क को लेकर यूरोपीय संघ ने भारत को डब्ल्यूटीओ में घसीटा

हालांकि, विमान के लीज की किस्तें नहीं चुकाने के कारण कंपनी को हालिया समय में अधिकांश विमान खड़े करने पड़े हैं. खरोला ने कंपनी के वित्तपोषण के बारे में कहा, "मामला बैंकों और जेट एयरवेज के प्रबंधन के बीच है. वे आपस में बातचीत कर रहे हैं."

सचिव एक कार्यक्रम से इतर बात कर रहे थे. इस खबर के बाद बुधवार को कंपनी के शेयर चार प्रतिशत तक गिर गये. बीएसई में कंपनी का शेयर गिरकर 257.80 रुपये पर खुला. कारोबार के दौरान यह 3.90 प्रतिशत गिरकर 254.55 रुपये पर चल रहा था. इसी तरह एनएसई में कंपनी का शेयर चार प्रतिशत गिरकर 254.40 रुपये के निचले स्तर पर चल रहा था.

Intro:Body:

जेट एयरवेज के 15 से भी कम विमान परिचालन में: नागर विमानन सचिव

नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनी जेट एयरवेज के 15 से भी कम विमान अब परिचालन में हैं. नागर विमानन सचिव पी.एस.खरोला ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. सचिव ने कंपनी के सक्रिय विमानों की संख्या पूछे जाने पर कहा कि कल (मंगलवार को) 28 विमान परिचालन में थे. 

खरोला ने कहा, कंपनी ने मंगलवार शाम शेयर बाजार को बताया कि अन्य 15 विमान खड़े किये गये हैं. अत: अब कंपनी के बेड़े में 15 से भी कम विमान रह गये हैं. कंपनी के बेड़े में करीब 119 विमान थे. 

ये भी पढ़ें- 

हालांकि, विमान के लीज की किस्तें नहीं चुकाने के कारण कंपनी को हालिया समय में अधिकांश विमान खड़े करने पड़े हैं. खरोला ने कंपनी के वित्तपोषण के बारे में कहा, "मामला बैंकों और जेट एयरवेज के प्रबंधन के बीच है. वे आपस में बातचीत कर रहे हैं." 

सचिव एक कार्यक्रम से इतर बात कर रहे थे. इस खबर के बाद बुधवार को कंपनी के शेयर चार प्रतिशत तक गिर गये. बीएसई में कंपनी का शेयर गिरकर 257.80 रुपये पर खुला. कारोबार के दौरान यह 3.90 प्रतिशत गिरकर 254.55 रुपये पर चल रहा था. इसी तरह एनएसई में कंपनी का शेयर चार प्रतिशत गिरकर 254.40 रुपये के निचले स्तर पर चल रहा था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.