नई दिल्ली: चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज लेनोवो ने बुधवार को अपनी लेनोवो लीजन सीरीज में भारतीय बाजार में दो नए गेमिंग लैपटॉप्स उतारे.
लीजन वाई740, 15-इंच की कीमत 1,29,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि लीजन वाई540, 15-इंच की कीमत 69,990 रुपये रखी गई है.
लेनोवो इंडिया के उपभोक्ता पीसीएसडी के कार्यकारी निदेशक शैलेंद्र कात्याल ने कहा, "नए गेमिंग लाइन अप को सबसे कठिन गेमिंग टूर्नामेंट्स को संभालने के लिए इंजीनियरिंग किया गया है तथा इसे देखने में भी सुंदर बनाया गया है."
उन्होंने कहा, "दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी के साथ भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते गेमिंग बाजारों में से एक है."
ये भी पढ़ें: रेनो की एमयूवी ट्राइबर पेश, कीमत 4.95 लाख रुपये से शुरू
कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों नई डिवाइसों में नवीनतम 9वीं पीढ़ी के इंटेल कोर सीपीयूज और एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स सीरीज के जीपीयू के विकल्प दिए गए हैं. गेमिंग लैपटॉप में तीन सेल की 57 डब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर छह घंटों तक चलते हैं.