ETV Bharat / business

जन्मदिन स्पेशल: बिल गेट्स से सीखें जीवन में सफल होने के मंत्र - Microsoft founder Bill Gates

आज 28 अक्टूबर 2020 को बिल गेट्स 65 साल के हो चुके हैं. दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स पूरी दुनिया में कंप्यूटर के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए जाने जाते हैं. आज उनके जन्मदिन पर आपको भी बिल गेट्स के कुछ टिप्स बताते हैं जिससे अपनाकर आप भी जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं.

जन्मदिन स्पेशल: बिल गेट्स से सीखें जीवन में सफल होने के मंत्र
जन्मदिन स्पेशल: बिल गेट्स से सीखें जीवन में सफल होने के मंत्र
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:41 AM IST

नई दिल्ली: बिल गेट्स का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं. 28 अक्टूबर, 1955 को वाशिंगटन में जन्मे बिल ने वर्ष 1975 में पाल एलन के साथ मिलकर साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की.

तब कौन जानता था कि यह देखते ही देखते दुनिया की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी बन जाएगी और गेट्स पर्सनल कंप्यूटर के क्षेत्र में क्रान्ति के अग्रदूत बनेंगे.

उनकी तरक्की की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 32 साल पूरे होने के पहले ही 1987 में उनका नाम अरबपतियों की फ़ोर्ब्स की सूची में आ गया और कई साल तक वह इस सूची में पहले स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें- जानिए कैसे अमेजन ने फ्यूचर रिटेल-रिलायंस के बीच होने वाले सौदे का रास्ता रोका

कहा जाता है बड़ा परोपकारी

बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट की फुल टाइम चेयरमैनशिप 27 जून 2008 को छोड़ दी. नौकरी छोड़ने के बाद बिल का पूरा समय परोपकारी कामों में जाता है. बिल गेट्स के दिल में भारत के लिए विशेष स्थान है. वह यहां गरीबों के पुनरुत्थान के लिए चलाए जा रहे फाउंडेशन के कार्यक्रमों को देखने हर साल आते हैं.

अथाह धन होने के बावजूद बेहद सामान्य और सहज जीवन बिताने वाले बिल गेट्स अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा धर्मार्थ कार्यों एवं समाज सुधार पर खर्च करते हैं. उन्होंने दो किताबें भी लिखीं हैं, द रोड अहेड और बिजनेस एट स्पीड ऑफ़ थॉट्स.

टाइम पत्रिका ने गेट्स का उल्लेख उन सौ लोगों में किया है जिन्होंने 20वीं सदी को सबसे अधिक प्रभावित किए. साथ ही साथ उन सौ लोगों में भी जो 2004, 2005 एवं 2006 में सबसे अधिक प्रभावशाली व्याक्ति रहे.

गेट्स की शादी फ्रांसीसी मेलिंडा के साथ डलास, टेक्सास में हुआ था. गेट्स के तीन बच्चे हैं: जेनिफर कैथेराइन गेट्स, रोरी जॉन गेट्स और फोएबे अदेले गेट्स.

बिल गेट्स के सफलता के मंत्र

  1. बिल गेट्स कभी दूसरे दिन के भरोसे काम को नहीं छोड़ते. वे कभी भी किसी काम को दूसरे दिन के लिए नहीं टालते.
  2. बिल हमेशा एक्‍ट‍िव रहते हैं. बिजनेस में कामयाबी की ये सबसे बड़ी वजह है. समय के साथ खुद को अपने को अपडेट करते रहना उन्हें पसंद है.
  3. बिल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सफलता के लिए अवसरों की पहचान करना जरूरी है. उनका मानना है कि कोई काम छोटा नहीं होता और न ही खराब होता है.
  4. गेट्स कहते है कि कभी हमेशा अपने डर का सामना करना चाहिए और अपने आसपास हमेशा अच्‍छे लोगों को रखना चाहिए, जो आपको सकारात्‍मकता दें सकें न कि निगेटिव बातें करें.
  5. गेट्स ने हार्वर्ड की पढ़ाई छोड़कर कारोबार की ओर रुख किया था. कई बार हमें जीवन में रिस्‍क लेना पड़ता है.

बिल गेट्स द्वारा कही बड़ी बातें

  1. धैर्य ही सफलता की कुंजी है. चाहे आपमें कितनी भी योग्यता क्यों न हो, केवल धैर्य और एकाग्रचित्त होकर ही आप बड़े काम कर सकते हैं.
  2. बड़ी सफलता के लिए बड़े से बड़ा जोखिम भी लेने को तैयार रहना चाहिए.
  3. अपने आप की तुलना किसी से मत करो, अगर आप ऐसा कर रहे है तो आप स्वयं अपनी बेइज्जती कर रहे हैं.
  4. आपको लगता हैं कि आपका टीचर सख्त हैं तो अपने बॉस बनने का इंतजार करें.
  5. अपनी गलतियों पर रोने के बजाय उनसे सीखें और आगे बढ़ें.

नई दिल्ली: बिल गेट्स का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं. 28 अक्टूबर, 1955 को वाशिंगटन में जन्मे बिल ने वर्ष 1975 में पाल एलन के साथ मिलकर साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की.

तब कौन जानता था कि यह देखते ही देखते दुनिया की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी बन जाएगी और गेट्स पर्सनल कंप्यूटर के क्षेत्र में क्रान्ति के अग्रदूत बनेंगे.

उनकी तरक्की की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 32 साल पूरे होने के पहले ही 1987 में उनका नाम अरबपतियों की फ़ोर्ब्स की सूची में आ गया और कई साल तक वह इस सूची में पहले स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें- जानिए कैसे अमेजन ने फ्यूचर रिटेल-रिलायंस के बीच होने वाले सौदे का रास्ता रोका

कहा जाता है बड़ा परोपकारी

बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट की फुल टाइम चेयरमैनशिप 27 जून 2008 को छोड़ दी. नौकरी छोड़ने के बाद बिल का पूरा समय परोपकारी कामों में जाता है. बिल गेट्स के दिल में भारत के लिए विशेष स्थान है. वह यहां गरीबों के पुनरुत्थान के लिए चलाए जा रहे फाउंडेशन के कार्यक्रमों को देखने हर साल आते हैं.

अथाह धन होने के बावजूद बेहद सामान्य और सहज जीवन बिताने वाले बिल गेट्स अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा धर्मार्थ कार्यों एवं समाज सुधार पर खर्च करते हैं. उन्होंने दो किताबें भी लिखीं हैं, द रोड अहेड और बिजनेस एट स्पीड ऑफ़ थॉट्स.

टाइम पत्रिका ने गेट्स का उल्लेख उन सौ लोगों में किया है जिन्होंने 20वीं सदी को सबसे अधिक प्रभावित किए. साथ ही साथ उन सौ लोगों में भी जो 2004, 2005 एवं 2006 में सबसे अधिक प्रभावशाली व्याक्ति रहे.

गेट्स की शादी फ्रांसीसी मेलिंडा के साथ डलास, टेक्सास में हुआ था. गेट्स के तीन बच्चे हैं: जेनिफर कैथेराइन गेट्स, रोरी जॉन गेट्स और फोएबे अदेले गेट्स.

बिल गेट्स के सफलता के मंत्र

  1. बिल गेट्स कभी दूसरे दिन के भरोसे काम को नहीं छोड़ते. वे कभी भी किसी काम को दूसरे दिन के लिए नहीं टालते.
  2. बिल हमेशा एक्‍ट‍िव रहते हैं. बिजनेस में कामयाबी की ये सबसे बड़ी वजह है. समय के साथ खुद को अपने को अपडेट करते रहना उन्हें पसंद है.
  3. बिल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सफलता के लिए अवसरों की पहचान करना जरूरी है. उनका मानना है कि कोई काम छोटा नहीं होता और न ही खराब होता है.
  4. गेट्स कहते है कि कभी हमेशा अपने डर का सामना करना चाहिए और अपने आसपास हमेशा अच्‍छे लोगों को रखना चाहिए, जो आपको सकारात्‍मकता दें सकें न कि निगेटिव बातें करें.
  5. गेट्स ने हार्वर्ड की पढ़ाई छोड़कर कारोबार की ओर रुख किया था. कई बार हमें जीवन में रिस्‍क लेना पड़ता है.

बिल गेट्स द्वारा कही बड़ी बातें

  1. धैर्य ही सफलता की कुंजी है. चाहे आपमें कितनी भी योग्यता क्यों न हो, केवल धैर्य और एकाग्रचित्त होकर ही आप बड़े काम कर सकते हैं.
  2. बड़ी सफलता के लिए बड़े से बड़ा जोखिम भी लेने को तैयार रहना चाहिए.
  3. अपने आप की तुलना किसी से मत करो, अगर आप ऐसा कर रहे है तो आप स्वयं अपनी बेइज्जती कर रहे हैं.
  4. आपको लगता हैं कि आपका टीचर सख्त हैं तो अपने बॉस बनने का इंतजार करें.
  5. अपनी गलतियों पर रोने के बजाय उनसे सीखें और आगे बढ़ें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.