ETV Bharat / business

बीते साल में अच्छे प्रदर्शन के बाद लैम्बॉर्गिनी को 2022 में भी वृद्धि की रफ्तार कायम रहने की उम्मीद

इटली की सुपर स्पोर्ट्स कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी के लिए भारत में बीता साल काफी अच्छा रहा है और कंपनी को नए साल 2022 में भी वृद्धि की यह रफ्तार कायम रहने की उम्मीद है.

lamborghini
लैम्बॉर्गिनी
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 1:35 PM IST

नई दिल्ली : इटली की सुपर स्पोर्ट्स कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी के लिए भारत में बीता साल काफी अच्छा रहा है और कंपनी को नए साल 2022 में भी वृद्धि की यह रफ्तार कायम रहने की उम्मीद है.

कंपनी भारत में सुपर लग्जरी कारें बेचती हैं. इनकी कीमत 3.16 करोड़ रुपये से शुरू होती है. 2021 में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ प्रवेश किया था. कंपनी ने 2019 में भारत में 52 कारें बेची थीं, जो उसका अबतक का रिकॉर्ड है.

हालांकि, कंपनी ने भारतीय बाजार में 2021 के लिए अपने पूर्ण बिक्री आंकड़ों की घोषणा नहीं की है, लेकिन वैश्विक स्तर पर उसके प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है. वैश्विक स्तर पर 2021 में कंपनी की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 6,902 इकाई पर पहुंच गई. 2019 की तुलना में भी 2021 में कंपनी की वैश्विक बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी है. इसी अवधि में एशिया-प्रशांत में कंपनी की बिक्री में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

लैम्बॉर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल कहा, भारत में भी हमारी बिक्री का यही रुख रहा है. हमारे प्रयासों की वजह से हमारी ऑर्डर बुक काफी अच्छी है. इसके चलते 2022 की शुरुआत भी हमारे लिए अच्छी रहने वाली है.

हालांकि, उन्होंने भारत में 2021 के लिए बिक्री के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया. लेकिन अग्रवाल का मानना है कि 2021 में भारतीय बाजार में कंपनी की बिक्री 2019 से बेहतर रहने वाली है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद अक्टूबर, 2020 से बाजार में काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि 2021 हमारे लिए एक और रिकॉर्ड बनाने का साल रहेगा.

पढ़ें :- लैम्बोर्गिनी का भारत में तीन अंकीय बिक्री का लक्ष्य

भारत के लिए 2022 में परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा, हम सकारात्मक हैं. इस दृष्टि से कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद बाजार ने काफी तेजी से सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा देश में टीकाकरण की तेज रफ्तार से भी हमारा भरोसा बढ़ा है.

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी 2022 में एक और रिकॉर्ड की उम्मीद कर रही है, उन्होंने कहा कि कंपनी हमेशा सतत वृद्धि का प्रयास करती रही है. सिर्फ 2020 में हमारी बिक्री में कुछ गिरावट आई थी, लेकिन इसका कारण हमारे नियंत्रण से बाहर था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : इटली की सुपर स्पोर्ट्स कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी के लिए भारत में बीता साल काफी अच्छा रहा है और कंपनी को नए साल 2022 में भी वृद्धि की यह रफ्तार कायम रहने की उम्मीद है.

कंपनी भारत में सुपर लग्जरी कारें बेचती हैं. इनकी कीमत 3.16 करोड़ रुपये से शुरू होती है. 2021 में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ प्रवेश किया था. कंपनी ने 2019 में भारत में 52 कारें बेची थीं, जो उसका अबतक का रिकॉर्ड है.

हालांकि, कंपनी ने भारतीय बाजार में 2021 के लिए अपने पूर्ण बिक्री आंकड़ों की घोषणा नहीं की है, लेकिन वैश्विक स्तर पर उसके प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है. वैश्विक स्तर पर 2021 में कंपनी की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 6,902 इकाई पर पहुंच गई. 2019 की तुलना में भी 2021 में कंपनी की वैश्विक बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी है. इसी अवधि में एशिया-प्रशांत में कंपनी की बिक्री में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

लैम्बॉर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल कहा, भारत में भी हमारी बिक्री का यही रुख रहा है. हमारे प्रयासों की वजह से हमारी ऑर्डर बुक काफी अच्छी है. इसके चलते 2022 की शुरुआत भी हमारे लिए अच्छी रहने वाली है.

हालांकि, उन्होंने भारत में 2021 के लिए बिक्री के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया. लेकिन अग्रवाल का मानना है कि 2021 में भारतीय बाजार में कंपनी की बिक्री 2019 से बेहतर रहने वाली है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद अक्टूबर, 2020 से बाजार में काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि 2021 हमारे लिए एक और रिकॉर्ड बनाने का साल रहेगा.

पढ़ें :- लैम्बोर्गिनी का भारत में तीन अंकीय बिक्री का लक्ष्य

भारत के लिए 2022 में परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा, हम सकारात्मक हैं. इस दृष्टि से कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद बाजार ने काफी तेजी से सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा देश में टीकाकरण की तेज रफ्तार से भी हमारा भरोसा बढ़ा है.

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी 2022 में एक और रिकॉर्ड की उम्मीद कर रही है, उन्होंने कहा कि कंपनी हमेशा सतत वृद्धि का प्रयास करती रही है. सिर्फ 2020 में हमारी बिक्री में कुछ गिरावट आई थी, लेकिन इसका कारण हमारे नियंत्रण से बाहर था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.