ETV Bharat / business

लॉकडाउन : हीरो मोटोकॉर्प के तीन कारखानों में उत्पादन फिर शुरू - लॉकडाउन

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने हरियाणा के गुरुग्राम एवं धारूहेड़ा और उत्तराखंड के हरिद्वार संयंत्र का परिचालन सोमवार से फिर शुरू कर दिया. साथ ही कंपनी के राजस्थान के नीमराणा स्थित ग्लोबल पार्ट्स सेंटर का परिचालन भी फिर आरंभ हो गया. देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सरकार ने कारखानों को फिर शुरू करने के लिए कुछ राहत दी हैं.

लॉकडाउन : हीरो मोटोकॉर्प के तीन कारखानों में उत्पादन फिर शुरू
लॉकडाउन : हीरो मोटोकॉर्प के तीन कारखानों में उत्पादन फिर शुरू
author img

By

Published : May 4, 2020, 2:48 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के तीन कारखाने सोमवार को फिर खुल गए. इन कारखानों में वास्तविक उत्पादन बुधवार से शुरू होने की उम्मीद है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने हरियाणा के गुरुग्राम एवं धारूहेड़ा और उत्तराखंड के हरिद्वार संयंत्र का परिचालन सोमवार से फिर शुरू कर दिया. साथ ही कंपनी के राजस्थान के नीमराणा स्थित ग्लोबल पार्ट्स सेंटर का परिचालन भी फिर आरंभ हो गया. देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सरकार ने कारखानों को फिर शुरू करने के लिए कुछ राहत दी हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते विनिर्माण गतिविधियां अप्रैल में रिकॉर्ड निचले स्तर पर: पीएमआई

कंपनी ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन से अनिवार्य अनुमति लेने के बाद कंपनी प्रबंधन ने यह निर्णय किया. कंपनी ने कहा कि हरिद्वार और हरियाणा के संयंत्र सोमवार से खुल गए और इनके बुधवार से वास्तविक उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है.

बयान में कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल के हवाले से कहा गया है, "हमने अपने कारखानों को दोबारा खोलना शुरू कर दिया है. देश के नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता अब भी हमारे ध्यान में रहेगी. उनके स्वास्थ्य और समृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए देश की आर्थिक गतिविधियों को चलाना अहम है."

हरियाणा और उत्तराखंड के अलावा कंपनी के संयंत्र राजस्थान के नीमराणा, गुजरात के हलोल और आंध्र प्रदेश के चित्तूर में भी हैं. कंपनी ने इन्हें खोलने के लिए भी अनुमति ले ली है.

एक बार आपूर्ति श्रृंखला शुरू हो जाने के बाद कंपनी इनमें भी उत्पादन शुरू कर देगी. कंपनी का शोध और विकास केंद्र सेंटर ऑफ इनोवेशंस एंड टेक्नोलॉजी जयपुर में है. कंपनी ने कहा कि इसे खोलने के लिए भी उने अनिवार्य मंजूरी मिल गयी हैं और यह जल्द ही फिर काम करने लगेगा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के तीन कारखाने सोमवार को फिर खुल गए. इन कारखानों में वास्तविक उत्पादन बुधवार से शुरू होने की उम्मीद है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने हरियाणा के गुरुग्राम एवं धारूहेड़ा और उत्तराखंड के हरिद्वार संयंत्र का परिचालन सोमवार से फिर शुरू कर दिया. साथ ही कंपनी के राजस्थान के नीमराणा स्थित ग्लोबल पार्ट्स सेंटर का परिचालन भी फिर आरंभ हो गया. देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सरकार ने कारखानों को फिर शुरू करने के लिए कुछ राहत दी हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते विनिर्माण गतिविधियां अप्रैल में रिकॉर्ड निचले स्तर पर: पीएमआई

कंपनी ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन से अनिवार्य अनुमति लेने के बाद कंपनी प्रबंधन ने यह निर्णय किया. कंपनी ने कहा कि हरिद्वार और हरियाणा के संयंत्र सोमवार से खुल गए और इनके बुधवार से वास्तविक उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है.

बयान में कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल के हवाले से कहा गया है, "हमने अपने कारखानों को दोबारा खोलना शुरू कर दिया है. देश के नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता अब भी हमारे ध्यान में रहेगी. उनके स्वास्थ्य और समृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए देश की आर्थिक गतिविधियों को चलाना अहम है."

हरियाणा और उत्तराखंड के अलावा कंपनी के संयंत्र राजस्थान के नीमराणा, गुजरात के हलोल और आंध्र प्रदेश के चित्तूर में भी हैं. कंपनी ने इन्हें खोलने के लिए भी अनुमति ले ली है.

एक बार आपूर्ति श्रृंखला शुरू हो जाने के बाद कंपनी इनमें भी उत्पादन शुरू कर देगी. कंपनी का शोध और विकास केंद्र सेंटर ऑफ इनोवेशंस एंड टेक्नोलॉजी जयपुर में है. कंपनी ने कहा कि इसे खोलने के लिए भी उने अनिवार्य मंजूरी मिल गयी हैं और यह जल्द ही फिर काम करने लगेगा.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.