मुंबई : किफायती एयरलाइन कंपनी गोएयर ने फोनी चक्रवात के मद्देनजर 2 मई से 5 मई के बीच भुवनेश्वर, कोलकाता और रांची से आने-जाने वाली उड़ानों की टिकट रद्द करने या टिकट बदलने पर लगने वाले शुल्क से छूट दी है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
फोनी के शुक्रवार को ओडिशा तट पर पहुंचने की आशंका है. आगामी चक्रवात के चलते विभिन्न एयरलाइनों की उडा़नें पहले से ही प्रभावित हैं.
एयरलाइन ने बयान में कहा, "गोएयर 2 मई से 5 मई के बीच कोलकाता, रांची और भुवनेश्वर उड़ानों के लिए टिकट रद्द करने, बदलने पर लगने वाला शुल्क माफ कर रही है."
इसमें कहा गया है कि यात्री उड़ान की निर्धारित तिथि से सात दिन के भीतर अपनी उड़ानों को फिर से बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : एयर इंडिया के पास विमानों के इंजन बदलने के लिए नहीं है पैसा, 20 विमान परिचालन से बाहर