सैन फ़्रांसिस्को: राजनीतिक विज्ञापनों और क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चिंता के बीच सितंबर में समाप्त तिमाही में फेसबुक का मुनाफा और आमदनी बढ़ी है. इस दौरान सोशल मीडिया कंपनी के प्रयोगकर्ताओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
फेसबुक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका मुनाफा बढ़कर छह अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि उसकी आय 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17.4 अरब डॉलर रही. इस बीच फेसबुक के सक्रिय मासिक प्रयोगकर्ताओं की संख्या आठ प्रतिशत बढ़कर 2.45 अरब पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स
फेसबुक के प्रमुख एवं सह संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हमारे लिए यह तिमाही अच्छी रही. इस दौरान हमारे प्रयोगकर्ताओं की संख्या और कारोबार दोनों बढ़ा है.