ETV Bharat / business

गांवों से शहरों की ओर पलायन नहीं रोका गया तो आर्थिक वृद्धि होगी प्रभावित: अडाणी - अडाणी

अडाणी ने कहा, "देश में प्रवासी कामगारों की कुल संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है. देश में हर चार में से एक प्रवासी मजदूर है. कुछ प्रवास लाभकारी है. हालंकि जब तक आप गांवों से शहरों में पलायन से नहीं निपटते हैं, भारत की वृद्धि प्रभावित होगी."

गांवों से शहरों की ओर पलायन नहीं रोका गया तो आर्थिक वृद्धि होगी प्रभावित: अडाणी
गांवों से शहरों की ओर पलायन नहीं रोका गया तो आर्थिक वृद्धि होगी प्रभावित: अडाणी
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 10:26 AM IST

नई दिल्ली: जाने-माने उद्योगपति गौतम अडाणी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक ग्रामीण आबादी को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने के विकास मॉडल के साथ गांवों से शहरों की ओर पलायन को रोका नहीं जाता है तब तक देश की आर्थिक वृद्धि प्रभावित हो सकती है.

गुजरात के आणंद स्थित ग्रामीण प्रबंधन संस्थान के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कृषि और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा देने के लिये संकुल आधारित नीतियों और डिजिटल प्रौद्योगिकी अपनाने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें- टिकटॉक में निवेश कर सकती मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज

अडाणी ने कहा, "देश में प्रवासी कामगारों की कुल संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है. देश में हर चार में से एक प्रवासी मजदूर है. कुछ प्रवास लाभकारी है. हालंकि जब तक आप गांवों से शहरों में पलायन से नहीं निपटते हैं, भारत की वृद्धि प्रभावित होगी."

उन्होंने कहा कि ग्रामीण-शहरी असंतुलन अवसरों की असमानता में प्रतिबिंबित होता है जिसका समाधान किये जाने की जरूरत है.

अडाणी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आप सभी को कोविड-19 संकट के कारण लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों के अपने गांवों की ओर लाटैने की तस्वीरें स्पष्ट तौर पर याद होंगी."

उन्हेंने कहा, "पहले से कहीं अधिक, यह जरूरी हो गया है कि हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मॉडल विकसित करें जहां स्थानीय आबादी को उनके घर के पास ही रोजगार मिल सके. इसका मतलब है कि हमें इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है कि हमारी स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं का ढांचा किस प्रकार का है और कैसे उन्हें स्थापित किया गया है."

बंदरगाह से लेकर बिजली क्षेत्र तक में काम करने वाले अडाणी समूह के प्रमुख ने इस्राइल का उदाहरण दिया. इस्राइल ने आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ ग्रामीण संस्कृति (किबबुत्ज) को मिलाया और आत्मनिर्भरता हासिल की.

उन्होंने कहा, "कोविड-19 संकट ने हमें हमें ग्रामीण विकास मॉडल पर पुनर्विचार के लिये मजबूर किया है."

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: जाने-माने उद्योगपति गौतम अडाणी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक ग्रामीण आबादी को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने के विकास मॉडल के साथ गांवों से शहरों की ओर पलायन को रोका नहीं जाता है तब तक देश की आर्थिक वृद्धि प्रभावित हो सकती है.

गुजरात के आणंद स्थित ग्रामीण प्रबंधन संस्थान के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कृषि और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा देने के लिये संकुल आधारित नीतियों और डिजिटल प्रौद्योगिकी अपनाने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें- टिकटॉक में निवेश कर सकती मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज

अडाणी ने कहा, "देश में प्रवासी कामगारों की कुल संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है. देश में हर चार में से एक प्रवासी मजदूर है. कुछ प्रवास लाभकारी है. हालंकि जब तक आप गांवों से शहरों में पलायन से नहीं निपटते हैं, भारत की वृद्धि प्रभावित होगी."

उन्होंने कहा कि ग्रामीण-शहरी असंतुलन अवसरों की असमानता में प्रतिबिंबित होता है जिसका समाधान किये जाने की जरूरत है.

अडाणी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आप सभी को कोविड-19 संकट के कारण लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों के अपने गांवों की ओर लाटैने की तस्वीरें स्पष्ट तौर पर याद होंगी."

उन्हेंने कहा, "पहले से कहीं अधिक, यह जरूरी हो गया है कि हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मॉडल विकसित करें जहां स्थानीय आबादी को उनके घर के पास ही रोजगार मिल सके. इसका मतलब है कि हमें इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है कि हमारी स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं का ढांचा किस प्रकार का है और कैसे उन्हें स्थापित किया गया है."

बंदरगाह से लेकर बिजली क्षेत्र तक में काम करने वाले अडाणी समूह के प्रमुख ने इस्राइल का उदाहरण दिया. इस्राइल ने आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ ग्रामीण संस्कृति (किबबुत्ज) को मिलाया और आत्मनिर्भरता हासिल की.

उन्होंने कहा, "कोविड-19 संकट ने हमें हमें ग्रामीण विकास मॉडल पर पुनर्विचार के लिये मजबूर किया है."

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.