नई दिल्ली: उत्तरी और पूर्वी भारत में मैकडॉनल्ड्स रेस्त्रां चलाने वाली कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड (सीआरपीएल) ने दिल्ली-एनसीआर में अपने 13 रेस्तरां फिर चालू कर दिए हैं. कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी.
मैकडॉनल्ड्स की अब पूर्ण स्वामित्व वाली सीआरपीएल ने पुराने भागीदार विक्रम बख्यी के साथ विवादों के बीच 160 रेस्त्रां बंद कर दिए थे. दोनों पक्षों में अदालत से बाहर सुलह के बाद ये रेस्त्रां फिर चालू किए जा रहे हैं. सुलह की घोषणा 9 मई को की गयी थी.
ये भी पढ़ें: इंडियन ऑयल की अगले 5-7 साल में विभिन्न ऊर्जा क्षेत्रों में दो लाख करोड़ रुपये निवेश की योजना
मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि उत्तर और पूर्वी क्षेत्र के सभी रेस्तरां बंद रहेंगे लेकिन कंपनी की उनमें से कुछ को आने वाले दिनों और हफ्तों में फिर से खोलने की योजना है.
सीआरपीएल के प्रमुख रॉब हुंगनफू ने कहा कि दिल्ली में 13 रेस्तरां को कारोबार के लिए खोल दिया गया है और वह इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि ग्राहकों को मैकडी की अधिक विश्वसनीय सेवा मिल सकेगी.