ETV Bharat / business

एप्पल को 5जी चिप बनाने में लगेंगे 6 साल

सीएनईटी के रिपोर्ट के अनुसार एप्पल कंपनी ऐसे काफी उपकरण बनाने में लगी है जोकि सुपरफास्ट 5-जी क्नेक्टिविटी के साथ काम कर सके.

एप्पल को 5जी चिप बनाने में लगेंगे 6 साल
author img

By

Published : May 17, 2019, 10:58 AM IST

सैन फ्रांसिस्को: एप्पल कंपनी आईफोन 5जी चिप को करीब छह वर्ष के अंतराल में खुद बाजार में उतारने की योजना बना रही है.

सीएनईटी के रिपोर्ट के अनुसार एप्पल कंपनी ऐसे काफी उपकरण बनाने में लगी है जोकि सुपरफास्ट 5-जी क्नेक्टिविटी के साथ काम कर सके.

ये भी पढ़ें: लार्सन एण्ड टुब्रो ने माइंडट्री के 8.86 लाख शेयर खरीदे, 26.48 प्रतिशत हुई हिस्सेदारी

सूत्रों केअनुसार कंपनी ने इंजीनियरों को अपने खुद के मॉडम तैयार करने के लिए 2025 तक के लिए कहा है. यही नहीं एप्पल ने अपनी 5जी चिप को बनाने संबंधी प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरों की नियुक्ति भी शुरू कर दी है, जोकि मॉडम आईफोन व मोबाइल नेटवर्क को आपस में जोड़ेगी.

इससे पहले कंपनी ने 5जी मॉडम बनाने वाली अग्रणी कंपनी क्वालकोम की लाइसेंस फीस के साथ हुए विवाद के बाद साथ काम करना समाप्त कर दिया था. इन दो कंपनियों के बीच चला कानूनी विवाद अप्रैल महीने में समाप्त हुआ है.

इस समझौते के अनुसार एप्पल ने क्वालकोम 5जी चिप अपने 5जी सपोर्ट करने वाले आईफोन के लिए प्रयोग करने पर सहमति जताई थी जोकि 2020 में लांच होना है.

सैन फ्रांसिस्को: एप्पल कंपनी आईफोन 5जी चिप को करीब छह वर्ष के अंतराल में खुद बाजार में उतारने की योजना बना रही है.

सीएनईटी के रिपोर्ट के अनुसार एप्पल कंपनी ऐसे काफी उपकरण बनाने में लगी है जोकि सुपरफास्ट 5-जी क्नेक्टिविटी के साथ काम कर सके.

ये भी पढ़ें: लार्सन एण्ड टुब्रो ने माइंडट्री के 8.86 लाख शेयर खरीदे, 26.48 प्रतिशत हुई हिस्सेदारी

सूत्रों केअनुसार कंपनी ने इंजीनियरों को अपने खुद के मॉडम तैयार करने के लिए 2025 तक के लिए कहा है. यही नहीं एप्पल ने अपनी 5जी चिप को बनाने संबंधी प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरों की नियुक्ति भी शुरू कर दी है, जोकि मॉडम आईफोन व मोबाइल नेटवर्क को आपस में जोड़ेगी.

इससे पहले कंपनी ने 5जी मॉडम बनाने वाली अग्रणी कंपनी क्वालकोम की लाइसेंस फीस के साथ हुए विवाद के बाद साथ काम करना समाप्त कर दिया था. इन दो कंपनियों के बीच चला कानूनी विवाद अप्रैल महीने में समाप्त हुआ है.

इस समझौते के अनुसार एप्पल ने क्वालकोम 5जी चिप अपने 5जी सपोर्ट करने वाले आईफोन के लिए प्रयोग करने पर सहमति जताई थी जोकि 2020 में लांच होना है.

Intro:Body:

सैन फ्रांसिस्को: एप्पल कंपनी आईफोन 5जी चिप को करीब छह वर्ष के अंतराल में खुद बाजार में उतारने की योजना बना रही है.

सीएनईटी के रिपोर्ट के अनुसार एप्पल कंपनी ऐसे काफी उपकरण बनाने में लगी है जोकि सुपरफास्ट 5-जी क्नेक्टिविटी के साथ काम कर सके.

सूत्रों केअनुसार कंपनी ने इंजीनियरों को अपने खुद के मॉडम तैयार करने के लिए 2025 तक के लिए कहा है. यही नहीं एप्पल ने अपनी 5जी चिप को बनाने संबंधी प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरों की नियुक्ति भी शुरू कर दी है, जोकि मॉडम आईफोन व मोबाइल नेटवर्क को आपस में जोड़ेगी.

इससे पहले कंपनी ने 5जी मॉडम बनाने वाली अग्रणी कंपनी क्वालकोम की लाइसेंस फीस के साथ हुए विवाद के बाद साथ काम करना समाप्त कर दिया था. इन दो कंपनियों के बीच चला कानूनी विवाद अप्रैल महीने में समाप्त हुआ है.

इस समझौते के अनुसार एप्पल ने क्वालकोम 5जी चिप अपने 5जी सपोर्ट करने वाले आईफोन के लिए प्रयोग करने पर सहमति जताई थी जोकि 2020 में लांच होना है.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.