ETV Bharat / business

एअर इंडिया एसेट्स होल्डिंग ने बांड जारी कर जुटाए 7,000 करोड़ रुपये - Air India Assets Holding

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि एआईएएचएल के दूसरे बांड निर्गम को अधिक अभिदान मिला है. यह निर्गम 7,000 करोड़ रुपये का था.

एअर इंडिया एसेट्स होल्डिंग ने बांड जारी कर जुटाए 7,000 करोड़ रुपये
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 7:26 PM IST

नई दिल्ली: एअर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (एआईएएचएल) ने बांड जारी कर 7,000 करोड़ रुपये की राशि जुटायी है. कंपनी इसका उपयोग एअर इंडिया का कर्ज उतारने में करेगी.

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि एआईएएचएल के दूसरे बांड निर्गम को अधिक अभिदान मिला है. यह निर्गम 7,000 करोड़ रुपये का था.

एअर इंडिया समूह की इस कंपनी के निर्गम को 21,736 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं.

ये भी पढ़ें- रेलवे ने 10 साल में कबाड़ से कमाए 35 हजार करोड़ रुपये

प्रवक्ता ने कहा कि एआईएएचएल का दूसरा बांड निर्गम में 1,000 करोड़ रुपये का है. इसकी अवधि 10 वर्ष है. इसमें 6,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू (अधिक अभिदान मिलने की स्थिति में नए बांड जारी करने का विकल्प) विकल्प भी है. इसके लिए 7.39 प्रतिशत की दर पर पूर्ण अभिदान मिला है.

सितंबर में एआईएएचएल ने बांड जारी कर 7,000 करोड़ रुपये और जुटाए थे.

नई दिल्ली: एअर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (एआईएएचएल) ने बांड जारी कर 7,000 करोड़ रुपये की राशि जुटायी है. कंपनी इसका उपयोग एअर इंडिया का कर्ज उतारने में करेगी.

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि एआईएएचएल के दूसरे बांड निर्गम को अधिक अभिदान मिला है. यह निर्गम 7,000 करोड़ रुपये का था.

एअर इंडिया समूह की इस कंपनी के निर्गम को 21,736 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं.

ये भी पढ़ें- रेलवे ने 10 साल में कबाड़ से कमाए 35 हजार करोड़ रुपये

प्रवक्ता ने कहा कि एआईएएचएल का दूसरा बांड निर्गम में 1,000 करोड़ रुपये का है. इसकी अवधि 10 वर्ष है. इसमें 6,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू (अधिक अभिदान मिलने की स्थिति में नए बांड जारी करने का विकल्प) विकल्प भी है. इसके लिए 7.39 प्रतिशत की दर पर पूर्ण अभिदान मिला है.

सितंबर में एआईएएचएल ने बांड जारी कर 7,000 करोड़ रुपये और जुटाए थे.

Intro:Body:

एअर इंडिया एसेट्स होल्डिंग ने बांड जारी कर जुटाए 7,000 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: एअर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (एआईएएचएल) ने बांड जारी कर 7,000 करोड़ रुपये की राशि जुटायी है. कंपनी इसका उपयोग एअर इंडिया का कर्ज उतारने में करेगी.

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि एआईएएचएल के दूसरे बांड निर्गम को अधिक अभिदान मिला है. यह निर्गम 7,000 करोड़ रुपये का था.

एअर इंडिया समूह की इस कंपनी के निर्गम को 21,736 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि एआईएएचएल का दूसरा बांड निर्गम में 1,000 करोड़ रुपये का है. इसकी अवधि 10 वर्ष है. इसमें 6,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू (अधिक अभिदान मिलने की स्थिति में नए बांड जारी करने का विकल्प) विकल्प भी है. इसके लिए 7.39 प्रतिशत की दर पर पूर्ण अभिदान मिला है.

सितंबर में एआईएएचएल ने बांड जारी कर 7,000 करोड़ रुपये और जुटाए थे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.