नई दिल्ली: कई एयरलाइन ने शुक्रवार से बुकिंग शुरू कर दी है. सबसे पहले इंडिगो ने सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू की. इसके बाद स्पाइस जेट और एयर इंडिया ने भी बुकिंग शुरु कर दिए.
कई प्राइवेट कंपनियों ने भी सरकार की घोषणा के बाद घरेलू यात्रा के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी है. इंडिगो, विस्तारा और गोएयर ने भी अपनी वेबसाइट पर बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- आरबीआई ने घटाया रेपो रेट, लोन की किश्त चुकाने में छूट का समय 3 महीने और बढ़ाया
इंडिगो 25 मई से बुकिंग स्वीकार कर रहा है, जबकि घरेलू हवाई यात्रा के लिए विस्तारा और गोएयर ने 1 जून से बुकिंग खोली है.
वहीं, सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने आज दोपहर 12.30 बजे से घरेलू उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है. एअर इंडिया ने इसके पूर्व ट्वीट के जरिए इस आशय की जानकारी दी थी.
एयर इंडिया ने कहा था कि यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए airindia.in पर लॉग इन करना होगा या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों से संपर्क करना होगा. यात्री एअर इंडिया के कार्यालयों में भी जा सकते हैं या सीधे कस्टमर सेवा में कॉल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बता दें कि सरकार ने गुरुवार को हवाई यात्रा के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे. नए दिशानिर्देशों के मुताबिक यात्रियों को प्रस्थान से कम से कम दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा.
यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप से स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी देनी होगी या सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा. ऑनलाइन चेक-इन प्रक्रिया को पूरा करने, कम सामान के साथ यात्रा करने और उड़ान के अंदर शौचालय का कम उपयोग करने के लिए कहा गया है.