मुंबई: स्पाइसजेट ने अपने 50,000 रुपये से अधिक का वेतन पाने वाले कर्मचारियों को बारी-बारी से अवकाश पर भेजने का फैसला किया है.
कोरोना वायरस की वजह देश में तीन मई तक लॉकडाउन है. इस दौरान एयरलाइन कंपनियों की उड़ान सेवाएं भी बंद है.
ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: गो एयर के कर्मचारी तीन मई तक बिना वेतन के अवकाश पर रहेंगे
सूत्रों ने पीटीआई भाषा से कहा कि एयरलाइन में यह व्यवस्था तीन महीने के लिए रहेगी. सूत्रों ने यह भी कहा कि एयरलाइन अपने कर्मचारियों को अप्रैल माह के वेतन का भुगतान उनके काम पर आने के दिनों के हिसाब से करेगी.
राष्ट्रव्यापी बंद की वजह से एयरलाइन की वाणिज्यिक उड़ानें 25 मार्च से बंद हैं. बंद को बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया है.
(पीटीआई-भाषा)