मुंबई: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई और पुणे समेत महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में सभी कार्यस्थल 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
हालांकि ठाकरे ने कहा कि स्टॉक एक्सचेंज, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन, डिपॉजिटरी, स्टॉक ब्रोकर और सेबी पंजीकृत प्रतिभागियों को इससे छूट दी जाएगी.
ठाकरे ने यहां पत्रकारों ने कहा कि यह बंद मुंबई, मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, पिंपरी चिंचवड़ और नागपुर में लागू होगा. उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालय में 25 प्रतिशत उपस्थिति रहेगी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लोकल ट्रेने, बसें चलेंगी, मुम्बई में सार्वजनिक वाहनों पर रोक लगाना आखिरी कदम होगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस : मुंबई, पुणे में कार्य स्थल 31 मार्च तक बंद रहेंगे
इसके अलावा दिल्ली के सभी शॉपिंग मॉल को बंद करने का एलान कर दिया गया है. बता दें देशभर में कोरोना वायरस के कारण सात लोगों की अबतक मौत हो चुकी है जबकि 210 से अधिक व्यक्ति इस संक्रमण के शिकार हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि बैंक खुले रहेंगे. सरकारी कार्यालय में उपस्थिति को बारी-बारी से मौजूदा 50 फीसदी से 25 फीसदी तक किया जाएगा. पहले 50 फीसदी हाजिरी की घोषणा की गई थी.