ETV Bharat / business

दूरसंचार कंपनियों पर बकाए के भुगतान का संकट, हालात पर आरबीआई की है नजर - शक्तिकांत दास

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लि. की भुगतान समयसीमा बढ़ाने के आग्रह वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया और उसने 17 मार्च तक स्पेक्ट्रम और लाइसेंस को लेकर 1.47 लाख करोड़ रुपये बकाया जमा करने को कहा.

business news, rbi, reserve bank of india, shaktikanta das, telecom agr crisis, कारोबार न्यूज, आरबीआई, भारतीय रिजर्व बैंक, शक्तिकांत दास, एजीआर मामला
दूरसंचार कंपनियों पर बकाए के भुगतान का संकट, हालता पर आरबीआई की है नजर
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:40 PM IST

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बैंक दूरसंचार क्षेत्र पर समायोजित सकल आय (एजीआर) के बकाए के मामले पर करीबी नजर रखे हुआ है. दूरसंचार कंपनियों पर 1.47 लाख करोड़ रुपये का सांविधिक बकाया है और दूरसंचार कंपनियों के चूक की स्थिति में बैंकों पर इसका प्रभाव पड़ेगा.

दास ने पीटीआई भाषा से विशेष बातचीत में कहा कि अब तक कहीं से चूक के खतरे की को कोई चेतावनी नहीं आयी है लेकिन केंद्रीय बैंक स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है.

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लि. की भुगतान समयसीमा बढ़ाने के आग्रह वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया और उसने 17 मार्च तक स्पेक्ट्रम और लाइसेंस को लेकर 1.47 लाख करोड़ रुपये बकाया जमा करने को कहा.

कुछ दूरसंचार कंपनियां पहले बढ़ते घाटे और कर्ज से जूझ रही हैं. ऐसे में अतिरिक्त देनदारी से मौजूदा कर्ज लौटाने में चूक को लेकर चिंता बढ़ी है. दास ने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के फैसले पर कुछ नहीं कह सकते.

ये भी पढ़ें: न्यायालय ने ठुकराया वोडाफोन का सोमवार को 2,500 करोड़ रुपये सांविधिक बकाया चुकाने का प्रस्ताव

उन्होंने कहा, "इसका बैंक क्षेत्र पर पड़ने वाले असर को लेकर हम चीजों पर नजर रख रहे हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि संबंधित कंपनियां कैसे भुगतान करती हैं और कब भुगतान करने में सक्षम होती हैं. हमारी इस पर नजर है."

दास ने फिलहाल केंद्रीय बैंक को किसी दूरसंचार कंपनी द्वारा चूक को लेकर खतरे की चेतावनी नहीं दी गयी है. "हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं."

उन्होंने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र पिछले दो दशकों से देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. इस क्षेत्र ने बुनियादी ढांचा जैसे क्षेत्रों की मांग के साथ-साथ रोजगार सृजित किया है. यह ठीक उसी प्रकार है जैसा कि स्वर्णिम चतुर्भुज योजना और सूचना प्रौद्योगिक क्षेत्र के मामले में है.

दास ने कहा, "दूरसंचार क्षेत्र में काफी विस्तार हुआ है. भारत उसका उपयोग करने में सक्षम रहा है."

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बैंक दूरसंचार क्षेत्र पर समायोजित सकल आय (एजीआर) के बकाए के मामले पर करीबी नजर रखे हुआ है. दूरसंचार कंपनियों पर 1.47 लाख करोड़ रुपये का सांविधिक बकाया है और दूरसंचार कंपनियों के चूक की स्थिति में बैंकों पर इसका प्रभाव पड़ेगा.

दास ने पीटीआई भाषा से विशेष बातचीत में कहा कि अब तक कहीं से चूक के खतरे की को कोई चेतावनी नहीं आयी है लेकिन केंद्रीय बैंक स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है.

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लि. की भुगतान समयसीमा बढ़ाने के आग्रह वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया और उसने 17 मार्च तक स्पेक्ट्रम और लाइसेंस को लेकर 1.47 लाख करोड़ रुपये बकाया जमा करने को कहा.

कुछ दूरसंचार कंपनियां पहले बढ़ते घाटे और कर्ज से जूझ रही हैं. ऐसे में अतिरिक्त देनदारी से मौजूदा कर्ज लौटाने में चूक को लेकर चिंता बढ़ी है. दास ने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के फैसले पर कुछ नहीं कह सकते.

ये भी पढ़ें: न्यायालय ने ठुकराया वोडाफोन का सोमवार को 2,500 करोड़ रुपये सांविधिक बकाया चुकाने का प्रस्ताव

उन्होंने कहा, "इसका बैंक क्षेत्र पर पड़ने वाले असर को लेकर हम चीजों पर नजर रख रहे हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि संबंधित कंपनियां कैसे भुगतान करती हैं और कब भुगतान करने में सक्षम होती हैं. हमारी इस पर नजर है."

दास ने फिलहाल केंद्रीय बैंक को किसी दूरसंचार कंपनी द्वारा चूक को लेकर खतरे की चेतावनी नहीं दी गयी है. "हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं."

उन्होंने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र पिछले दो दशकों से देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. इस क्षेत्र ने बुनियादी ढांचा जैसे क्षेत्रों की मांग के साथ-साथ रोजगार सृजित किया है. यह ठीक उसी प्रकार है जैसा कि स्वर्णिम चतुर्भुज योजना और सूचना प्रौद्योगिक क्षेत्र के मामले में है.

दास ने कहा, "दूरसंचार क्षेत्र में काफी विस्तार हुआ है. भारत उसका उपयोग करने में सक्षम रहा है."

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.