बेंगलुरु: अमेजन.इन पर 100 से अधिक लघु एवं मझोले उपक्रम (एसएमबी) तथा स्टार्टअप कंपनियां इस साल छह और सात अगस्त को 'प्राइम डे' पर 17 विभिन्न श्रेणियों में 1,000 से अधिक नए उत्पाद पेश करेंगी.
अमेजन ने बयान में कहा है कि प्राइम डे पर हजारों स्थानीय दुकानें भी पहली बार उसके मंच पर अपने उत्पाद पेश करेंगी.
बयान में कहा गया है कि अमेजन लॉन्चपैड कार्यक्रम के तहत स्टार्टअप कंपनियों और लघु एवं मझोले उपक्रम अपने विशिष्ट और भिन्न प्रकार के उत्पादन पेश करने जा रहे हैं.
इन उत्पादों में स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत देखभाल, सौंदर्य, किराना और घर के उत्पाद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी से पूछा: आप अपनी आर्थिक विफलता कब स्वीकार करेंगे?
इसके अलावा प्राइम डे पर 'कारीगर' और 'सहेली' से जुड़े कारीगर और महिला उद्यमी भी उत्पादों की पेशकश करेंगे.
(पीटीआई-भाषा)