नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा है कि उसकी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं 17 जून को कुछ घंटों के लिए अनुपलब्ध रहेंगी. बुधवार को ट्विटर पर एसबीआई ने कहा कि इंटरनेट बैंकिंग, योनो मोबाइल ऐप और यूपीआई सेवाएं गुरुवार को सुबह 00:30 से 02:30 बजे तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी क्योंकि बैंक रखरखाव गतिविधियों का संचालन करेगा.
ट्वीट में कहा गया, 'हम 17.06.2021 को 00:30 बजे से 02:30 बजे के बीच रखरखाव गतिविधियों का संचालन करेंगे. इस अवधि के दौरान, इंटरनेट बैंकिंग / योनो / योनो लाइट / यूपीआई अनुपलब्ध रहेगा.' ग्राहकों को 1 अप्रैल, 2021 को तीन घंटे से अधिक समय तक इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा, जब बैंक ने रखरखाव गतिविधियों का हवाला देते हुए ऑनलाइन सेवाओं को बंद कर दिया था.
एसबीआई के मुताबिक, योनो के करीब 2.6 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. बैंक ने पिछले अक्टूबर में एक बयान में कहा कि मोबाइल लेनदेन बढ़ रहा है और कुल लेनदेन का लगभग 55 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें : भारत में 2026 तक 33 करोड़ 5जी ग्राहक हो सकते हैं, डेटा उपयोग भी तेजी से बढ़ेगा : रिपोर्ट