नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने 22 अक्टूबर, 2020 को राज्य विकास ऋण (एसडीएल) में ओपन मार्केट ऑपरेशंस (ओएमओ) के तहत पहली नीलामी आयोजित की, जैसा कि 9 अक्टूबर, 2020 को विकासात्मक और नियामक नीतियों पर वक्तव्य में घोषित किया गया था.
आरबीआई ने गुरुवार को बताया कि प्रतिभूतियों के साथ प्रतिक्रिया सकारात्मक रही. प्रत्येक राज्य को सदस्यता दी जा रही है, और उपज के स्तर पर समान परिपक्वता की केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों पर फैलता है जो एसडीएल के नए प्राथमिक जारी करने के लिए सहायक वित्तपोषण शर्तों को बढ़ावा देगा.
जिसके लिए 5 नवंबर, 2020 को10,000 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए ओपन मार्केट ऑपरेशंस (ओएमओ) के तहत एसडीएल की एक और खरीद नीलामी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: 75 हजार रुपये किलो बिकी मनोहारी गोल्ड चाय पत्ती, जानें क्यों है खास
भारतीय रिजर्व बैंक बहु-मूल्य नीलामी के माध्यम से एसडीएल खरीदेगा, जैसा कि बहु-मूल्य नीलामी में किया जाता है. सुरक्षा-वार अधिसूचित राशि नहीं है.
पात्र प्रतिभागियों को 5 नवंबर, 2020 को सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच भारतीय रिजर्व बैंक कोर बैंकिंग सोल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में अपनी बोलियां प्रस्तुत करना होगा.