नई दिल्ली: ट्रेन यात्रियों को राहत देने के लिए भारतीय रेल ने निर्धारित ट्रेन प्रस्थान से 30 मिनट पहले दूसरा आरक्षण चार्ट तैयार करने के लिए पूर्व-कोविड प्रणाली को बहाल कर दिया है. इसे आज से ही लागू किया जाएगा.
कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण, रेलवे बोर्ड ने 11 मई को टिकट आरक्षण के नियमों को संशोधित करने और ट्रेनों के प्रस्थान से 2 घंटे पहले दूसरे आरक्षण चार्ट की तैयारी के समय को स्थानांतरित करने के लिए एक आदेश जारी किया था.
रेल मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि स्थापित पूर्व-कोविड अवधि के निर्देशों के अनुसार, ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 4 घंटे पहले पहले आरक्षण चार्ट तैयार किया जाता था. इसके बाद, उपलब्ध आवास पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) काउंटरों के साथ-साथ दूसरे आरक्षण चार्ट तैयार करने तक फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व के आधार पर इंटरनेट के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं.
ट्रेन के प्रस्थान से 30 मिनट से 5 मिनट पहले दूसरा आरक्षण चार्ट तैयार किया जाता है. रिफंड नियमों के प्रावधानों के अनुसार इस अवधि के दौरान पहले से ही बुक किए गए टिकटों को रद्द करने की भी अनुमति दी गई थी.
ये भी पढ़ें: विदेश में रहते हुए भी ड्राइविंग लाइसेंस करा सकेंगे रिन्यू, मोटर एक्ट में होगा संशोधन
रेल मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, "रेल यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जोनल रेलवे के अनुरोध के अनुसार, इस मामले की जांच की गई है और यह निर्णय लिया गया है कि ट्रेन के प्रस्थान के निर्धारित / पुनर्निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले दूसरा आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा."
टिकट बुकिंग की सुविधा, दोनों ऑनलाइन और साथ ही पीआरएस टिकट काउंटरों पर, दूसरे चार्ट की तैयारी से पहले उपलब्ध होगी.
कोविड-19 महामारी के दौरान समय बदल दिया गया था क्योंकि रेलवे स्टेशनों पर भीड़ से बचने के लिए टिकट केवल ऑनलाइन उपलब्ध थे.
रेलवे ने 25 मार्च को राष्ट्रीय लॉकडाउन के कारण अपनी सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया था. हालांकि, सेवाओं को अब तेज गति से फिर से शुरू किया गया है. रेलवे आगामी त्योहारी सीजन के लिए कुछ अतिरिक्त ट्रेनें शुरू करने की भी योजना बना रहा है.